स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 1 March 2016 08:48:18 PM
लखनऊ। खत्री लखनऊ एकादश तथा खत्री कानपुर एकादश का एक दिवसीय मैच चौक स्टेडियम में हुआ। खत्री लखनऊ एकादश की टीम के कप्तान नवनीत सहगल ने टॉस जीतकर खेलने का निर्णय लिया और 20 ओवर के खेल में 175 रन बनाए। लखनऊ से बल्लेबाजी की शुरूआत नवनीत सहगल और राकेश कपूर ने की। शरद कपूर ने सबसे ज्यादा 84 रनों का योगदान दिया, जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सौरभ भल्ला के 36 रनो से खत्री लखनऊ एकादश का रन औसत बढ़ा। गेंदबाजी में सनी मेहरोत्रा ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए और योगेंद्र सेठ ने 20 रन देकर 4 विकेट के साथ खत्री लखनऊ एकादश की टीम को विजय दिलाई। खत्री कानपुर एकादश की टीम ने कुल 102 रन ही बना पाई।
सामाजिक क्रिकेट मैच में विधायक रविदास मेहरोत्रा, अखिल भारतीय खत्री महासभा के अध्यक्ष रहे कन्हैया लाल महेंद्रू, विधान टंडन, उमेश तिवारी, प्रदीप शुक्ला, क्रिकेटर अशोक बाम्बी, राजा बाबू मेहरोत्रा, लखनऊ क्रिकेट ऐसोसिएशन के सचिव खलीक अहमद, राजकिशन दास मेहरोत्रा चौक लखनऊ, खत्री सभा आगरा के सचिव रहे केके कपूर, आयोजक आलोक पुरी, नीरू कपूर, उत्तर प्रदेश खत्री सभा के अध्यक्ष अचल मेहरोत्रा और गणमान्य लोग उपस्थित थे।