स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 26 March 2016 04:30:27 AM
नई दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्यमंत्री डॉ नज़मा हेपतुल्ला ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में ‘निरंतरता की लड़ियां: पारसी जीवन और संस्कृति’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि निरंतरता की लड़ियां: पारसी जीवन और संस्कृति एक अलग प्रकार की प्रदर्शनी है, यह जीवन के दर्शन को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि यह कांस्य युग से चली आ रही अटूट कड़ी है, यह प्रदर्शनी पारजोर के दो दशक तक क्षेत्र में किए गए कार्यों और रिकॉर्डिंग का नतीजा है, जिसमें ईरान और भारत में ज़ारथुश्टी और पारसी जीवन को समान महत्व दिया गया है।
डॉ नज़मा हेपतुल्ला ने संक्रांति और नवरोज़ की मुबारकबाद देते हुए कामना की कि यह दिन मित्रता और सद्भावना के साथ सभी के जीवन में खुशियां लाए। उन्होंने कहा कि इन दिनों विश्व की विभिन्न संस्कृति और समुदाय नए वर्ष का स्वागत करते हैं, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि मानवता की एकता और हमारे बीच चिरस्थायी आपसी संबंधों को याद किया जाए। उन्होंने कहा कि आज स्वीकार्यता के संदेश को फैलाने के लिए एकता के महत्व को पहचानना होगा और विपरित परिस्थितियों तथा चुनौतियों से निपटने के लिए हमें एकजुट खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि समुदाय की निरंतरता की लड़ियों का मज़ा और भोजन का लुत्फ उठाएं, जो भारतीय कपड़े का एक महत्वपूर्ण धागा है।