स्वतंत्र आवाज़
word map

छात्राओं के समूह से मिले रिजिजू

ऐसे भ्रमण के लिए आईटीबीपी की प्रशंसा की

'छात्राएं घर जाकर भ्रमण अनुभव साझा करें'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 2 April 2016 05:53:47 AM

kiren rijiju with the children from arunachal pradesh

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले के 14 छात्राओं के समूह से मुलाकात की। ये छात्राएं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पर्यटन एवं भ्रमण दौरे पर हैं। भेंट के दौरान छात्राओं ने ऐतिहासिक स्थानों पर अपने यात्रा के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें भारत की विविधता में एकता की विशेषता दिखी। किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्हें छात्राओं से मिलकर बेहद खुशी हुई है। किरेन रिजिजू ने छात्राओं के साथ अपनी हाल की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने सीमाओं की सुरक्षा के अलावा कल्याणकारी गतिविधियों के लिए सुरक्षा बल की सराहना की।
गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस तरह का भ्रमण सीखने के लिए काफी अच्छा अनुभव है और यह हमेशा यादगार रहता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को घर वापस लौटने पर अपनी यात्रा के अनुभव अपने परिवार और दोस्तों के साथ बांटने चाहिएं, यह सीखने का समय है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए शिक्षा एक सशक्त औजार है। उन्होंने छात्राओं को अनुशासन का महत्व बताया और उन्हें देश के लिए काम करते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्राओं को अच्छी तरह पढ़ाई करने की सलाह दी और भ्रमण के बाद सुरक्षित अरुणाचल प्रदेश लौटने की कामना की। किरेन रिजिजू ने देश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए इस तरह के दौरे आयोजित करने को लेकर आईटीबीपी की प्रशंसा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]