स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी में युद्ध जैसी तैयारी करें-ओम माथुर

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में रणनीतिक विमर्श

भाजपा में चेहरे के मुद्दे पर सबके मुंह पर ताले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 5 April 2016 06:23:36 AM

om mathur

लखनऊ। हम इस समय उत्तर प्रदेश में चुनावी युद्ध में खड़े हैं और हमें एक सैनिक की भांति इस चुनाव की तैयारी करनी होगी, संपूर्ण देश में एक विश्वास का वातावरण बना हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने अपनी एक अलग छवि बनाई है, जिस कारण सुदुर, ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे व्यक्ति के मन में व्यवस्था परिवर्तन का विश्वास जगा है, देश में 68 वर्ष के बाद ऐसा प्रधानमंत्री आया है, जो समाज और देश को बारीकी से समझकर परिश्रम के पराकाष्ठा कर देशसेवा में लगा हुआ। ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन करते हुए कहीं। बैठक सामान्य चुनावी रणनीतियों पर चर्चा और कुछ कार्यक्रमों की घोषणा तक ही सीमित रही। भाजपा के नेता कार्यकर्ताओं को कोई उत्साहित संदेश नहीं दे सके और भाजपा में चेहरे के नाम पर तो सबके मुंह पर ताले लगे मिले।
भाजपा कार्यकर्ताओं को नेताओं के भाषण पर ही संतोष करना पड़ा। कुछ नेता दृश्य और अदृश्य रूप से अपना महत्व प्रकट करते हुए दिखे तो कुछ झुंझलाहट और उपेक्षाग्रस्त दिखे। बहरहाल ओम माथुर ने कहा कि पूरे देश ने उत्तर प्रदेश की टीम की प्रशंसा की है कि इस टीम को जो लक्ष्य मिला था, वो पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि हमने सदस्यता अभियान में उत्तर प्रदेश के 1 लाख 40 हजार बूथों में से 1 लाख 14 हजार बूथों तक सदस्य बनाए, अब हमें इन सदस्यों तक प्रत्यक्ष पहुंचने की व्यवस्था करनी होगी। बैठक में आए कार्यकर्ता इस संकल्प के साथ जाएं कि जो भी उन्हें काम मिलेगा वह उसे पूरा करेंगे। ओम माथुर ने बैठक में केंद्र के बजट का जिक्र किया और कहा कि पहली बार इस बजट में किसानों एवं गरीबों के लिए सर्वाधिक धन आवंटित किया गया है और हमारे आलोचकों ने भी इस बजट की प्रशांसा की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पिछले 60 वर्ष की 300 प्रभावकारी योजनाओं को नए सिरे से लागू करने के लिए 3 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान करने जा रही है।
ओम माथुर ने कहा कि सपा-बसपा ने मिलकर प्रदेश को पिछड़ा प्रदेश बना दिया है, इस प्रदेश की जनता को शोषण के अतिरिक्त कुछ भी नहीं प्राप्त हुआ है, हमें आम मतदाता के मन की कड़ी से कड़ी जोड़कर उनकी समस्याओं को हल करने के लिए नीचे तक जाना होगा, हमने बूथों को जोड़कर सेक्टर बनाने का निर्णय किया, हमें इन सेक्टरों की जिम्मेदारी लेनी होगी। ओम माथुर ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति में ये निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी होने के 7 दिन बाद प्रदेश कार्यकारिणी होगी, उसके 7 दिन बाद जिला कार्यकारिणी और इसके पश्चात 7 दिन के अंदर मंडल की कार्यसमितियों की बैठक की जाएगी, जिसमें हर कार्यकर्ता को काम दिया जाएगा। ओम माथुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा की जीत को जनता की जीत बताया था, इसलिए हमें जनता के बीच ऐसे कार्य करना है, जिससे हमारा विश्वास बढ़े, हम सभी 7 से 14 अप्रैल तक वाहनों में झंडे लगाकर क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें मुद्रा बैंक, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री कृषि योजना जैसी केंद्र की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाना है। पिछले दिनों 65 लाख लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी, जो अगले 3 साल में गरीबों को दी जाएगी। हमने क्लास तीन और चार श्रेणी की नौकरियों में इंटरव्यू को खत्म कर भ्रष्टाचार खत्म करने का काम किया है। यह बात प्रत्येक जनपद के युवाओं को बताई जानी चाहिए। उनका कहना था कि मुद्दाहीन विपक्ष अब इस देश में राष्ट्रवाद और राष्ट्रद्रोह के नाम पर एक नया षड़यंत्र कर रहा है, परंतु भाजपा सरकार के तीन सिद्धांत निश्चित हैं-राष्ट्रवादी नीति, पारदर्शी प्रगतिशील सरकार, अंत्योदय।
भाजपा अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार की खराब कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जिम्मेदार बताया। उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती को भी दलित वोटों का सौदागर बताते हुए बसपा को घेरा। भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम की योजना तथा संगठनात्मक उपल‌ब्धियों का जिक्र किया। सुनील बंसल ने बताया कि भाजपा 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस को समपर्ण दिवस कार्यक्रम के रूप में मनाएगी, इस दिन बूथ स्तर पर आयोजित ‘समपर्ण दिवस’ में भाजपा कार्यकर्ता सार्वजनिक रूप से एकत्र होकर यथाशक्ति आजीवन सहयोग निधि अर्पित करेंगे। सुनील बंसल ने बताया कि कार्यकर्ता सभी जिलों में 7 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर गाड़ियों पर झंडे और स्टीकर लगाएंगे, प्रदेशभर में ऐसी लगभग 10 हजार गाड़ियों की सूची तैयार की गई है। सुनील बंसल ने यह भी बताया कि भाजपा 14 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच ग्राम स्वराज्य अभियान चलाएगी और ग्राम उदय से भारत उदय तक के नारे के साथ भाजपा 52 हजार पंचायतों तक जाएगी। 
सुनील बंसल ने बताया कि भाजपा ने बूथ स्तर तक दीवार-लेखन का कार्यक्रम रखा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर 5 दीवार-लेखन की जाएंगी। कार्यसमिति का समापन केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने किया और कहा कि आज भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए मापदंड स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि वामपंथी और कांग्रेसी प्रधानमंत्री एवं देश की छवि खराब करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के प्रधानमंत्री को पूरे विश्व में कमजोर समझा जाता था और भारत को घोटालों का देश कहा जाता था, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने इस खराब छवि को तोड़ा है तथा देश के 125 करोड़ लोगों के स्वाभिमान को जगाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा विपक्ष और अराजकतत्व देश में देश की बर्बादी के नारे लगाकर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं, जेएनयू में राष्ट्रद्रोह को अभिव्यक्ति की आजादी कहा जा रहा है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के संकल्प का एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने रखा था, जिसका भाजपा के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष विधायक लक्ष्मण आचार्य एवं अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने समर्थन और अनुमोदन किया।
कार्यसमिति के मंच पर भाजपा के पदाधिकारी डॉ दिनेश शर्मा, अरूण सिंह, विनय कटियार, ओमप्रकाश सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मनोज सिन्हा, महेश शर्मा, संजीव बालियान, साध्वी निरंजन ज्योति, नेता विधानमंडल दल सुरेश खन्ना, नेता विधान परिषद हृदय नारायण दीक्षित, प्रदेश सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया, सुनील ओझा, रमेश विधुरी, वीरेंद्र खटीक, स्वतंत्रदेव सिंह, पंकज सिंह, रमापति शास्त्री, अनुपमा जायसवाल, धर्मपाल सिंह आदि नेता विशेष रूप से मौजूद दिखाई दिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]