स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 13 April 2016 05:08:11 AM
लखनऊ। झूलेलाल जयंती पर उत्तर प्रदेश सिंधी सभा के गोमती तट झूलेलाल पार्क में शानदार उत्सव आयोजित किया, जिसमें दूर-दराज से सिंधी समाज ने शिरकत की। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी इस उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने सिंधी समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि देश की आजादी में सिंधी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने झूलेलाल जयंती की बधाई देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सिंधी समाज के लोगों से उनका करीब का संबंध है, मुंबई के झटमल वाधवानी और हशु आडवाणी ने उन्हें आगे बढ़ने में सदैव सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि मुंबई को आगे बढ़ाने में भी सिंधी समाज का बहुत बड़ा योगदान है।
झूलेलाल उत्सव भारत के अलग-अलग प्रदेशों में अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है, अनेक घटनाएं इस दिन की मान्यताओं से जुड़ी हैं। राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रथम नागरिक के नाते वे प्रदेश के सिंधी समाज को झूलेलाल उत्सव की बधाई देते हैं। लखनऊ के महापौर डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि सिंधी समाज का लखनऊ के विकास और सामाजिक कार्यों में अभूतपूर्व योगदान है, लखनऊ में सिंधी समाज के अनेक संस्थान, आश्रम एवं मंदिर भी हैं। उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में लखनऊ के व्यावसायी नेता मुरधीधर आहूजा और गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।