स्वतंत्र आवाज़
word map

मौलाना कल्बे जवाद प्रधानमंत्री से मिले

पीएम की सऊदी अरब की सफल यात्रा पर बधाई

प्रधानमंत्री ने बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 13 April 2016 06:33:18 AM

pm narendra modi and maulana kalbe jawad

नई दिल्ली/ लखनऊ। प्रमुख शिया मुस्लिम धार्मिक नेता मौलाना सैयद कल्बे जवाद और प्रमुख मुस्लिम नागरिकों के एक शिष्टमंडल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शिष्टमंडल के अंतर्राष्ट्रीय इस्लामी मामलों के विशेषज्ञ कमर आगा और शाहिद सिद्दीकी शामिल थे। शिष्टमंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाल की उनकी सऊदी अरब की सफल यात्रा के लिए बधाई दी। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि पश्चिम एशिया, मध्य एशिया तथा उत्तरी अफ्रीका के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हैं और भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं।
मुस्लिम शिष्टमंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के विकास एजेंडे तथा उसे सफलतापूर्वक लागू करने की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने भी मिलने आए शिष्टमंडल के सदस्यों को धन्यवाद दिया और मुस्लिम समाज में शिक्षा विशेषकर बेटियों की शिक्षा पर बल देते हुए उनके विकास के संकल्प को दोहराया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत में मुस्लिम समुदाय एनडीए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा मुद्रा योजना से बड़े स्तर पर लाभ उठाएगा। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों लखनऊ में इमाम-ए-जुमा मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने अपने एक बयान में कहा था कि जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुरा-भला कहते थे और नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में एक वाक्य भी कह देने से मुस्लिम मौलवी और मुस्लिम सियासी नेता हाथ धोकर उसके पीछे पड़ जाते थे तो सऊदी नवाज मौलवी और नेता बताएं कि अब वे नरेंद्र मोदी को किस मुंह से बुरा कहेंगे, क्योंकि सऊदी अरब सरकार ने उन्हें अपने सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया है, यह सम्मान इससे पहले भारत देश के मौलाना अबुल हसन अली नदवी को दिया गया था और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया है, मानो अबुल हसन अली नदवी और नरेंद्र मोदी मरतबे में समान हो गए हैं।
मौलाना कल्बे जवाद का कहना है कि यदि अब भी सऊदी नवाज मौलवी और नेता नरेंद्र मोदी को बुरा भला कहेंगे तो सऊदी अरब का विरोध करेंगे, इसलिए मुसलमान मौलवी ऐसी दोहरी बातें खत्म करें। मौलाना कल्बे जवाद उत्तर प्रदेश की सपा सरकार की कार्यप्रणाली से खासे नाराज हैं। वे सपा सरकार के उनकी कौम पर अत्याचार और ज्यादती की निंदा करते हुए कहते हैं कि जुल्म के आधार पर कोई सरकार ज्यादा दिन तक कायम नहीं रहती है, इस सरकार को भी इसके अत्याचार और दुर्व्यवहार की सजा जरूर मिलेगी। मौलाना का आरोप है कि सपा सरकार आतंकवादियों की सरपरस्ती कर रही है, आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों और उन्हें फंडिंग करने वालों का स्वागत किया जा रहा है, हमारी कौम को निशाना बनाया जा रहा है, उसको उसका जायज हक भी नहीं दिया जा रहा है, जिसकी सजा इस सरकार को मिलकर रहेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]