स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 20 April 2016 11:52:55 PM
नई दिल्ली। दो दिवसीय 10वां सिविल सेवा दिवस समारोह कल विज्ञान भवन नई दिल्ली में शुरू हुआ। समारोह के उद्घाटन सत्र के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले वर्ष शुरू की गई पहल और सरकार के चार प्रमुख कार्यक्रमों पर आठ पैनल चर्चाएं की गईं। इन सत्रों की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्रियों ने की। पैनल चर्चा में प्रधानमंत्री के शुरू किए गए चार मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें समय पर सेवाएं, व्यावसायिक प्रशिक्षण और प्रेरणादायक युवाओं के लिए खेल, बाल विवाह की रोकथाम, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम तथा 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों में कुपोषण एवं कैनाल शीर्ष सौर ऊर्जा संयंत्र तथा जल निकायों का कायाकल्प जैसे कुछ मुद्दे शामिल थे। केंद्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों पर आयोजित पैनल चर्चा में प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ विद्यालय और मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना पर चर्चा की गई।
अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री डॉ नजमा हेपतुल्ला ने 'बाल विवाह की रोकथाम, महिला भ्रूण हत्या की रोकथाम और कुपोषण' पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता की। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने 'स्वच्छ विद्यालय' वाले सत्र की अध्यक्षता की। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने 'लोक सेवाओं का समय पर प्रतिपादन' वाले सत्र की अध्यक्षता की। 'स्वच्छ भारत ग्रामीण' सत्र पेयजल और स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव की अध्यक्षता में हुआ। वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने 'प्रधानमंत्री जन धन योजना' वाले सत्र की अध्यक्षता की, जबकि सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर की अध्यक्षता में 'व्यावसायिक प्रशिक्षण और प्रेरणादायक युवाओं के लिए खेल' वाला सत्र हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिविल सेवा दिवस पर लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए सरकारी अधिकारियों को प्रधानमंत्री का पुरस्कार प्रदान किए। प्रधानमंत्री के नाम पर इस पुरस्कार का गठन केंद्र तथा राज्य सरकारों के अधिकारियों के असाधारण और नवाचारी कार्यों को मान्यता देने के लिए किया गया है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने यह सिविल सेवा दिवस समारोह आयोजित किया है। प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ विद्यालय तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना जैसे सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को लागू करने के लिए नई श्रेणी बनाई गई है, इसी के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रधानमंत्री का पुरस्कार रखा गया है।
रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, कार्मिक लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने की। उद्घाटन सत्र के बाद प्राथमिकता वाले चार क्षेत्रों में पिछले वर्ष प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को दोहराने के बारे में आठ पैनल संवाद हुआ। इन सत्रों की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्रियों और प्रख्यात लोगों ने की। महिला सशक्तिकरण, खेल के लिए युवा शक्ति को सक्रिय बनाना, समयबद्ध तरीके से लोगों को सार्वजनिक सेवाएं देना तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को दोहराने के लिए स्वच्छ तथा हरित ऊर्जा जैसे विषयों पर चार सत्र आयोजित किए गए।
प्राथमिकता वाले चार कार्यक्रमों के अंतर्गत इस वर्ष कुल 10 जिलों को प्रधानमंत्री का पुरस्कार मिला। ये पुरस्कार तीन ग्रुपों में दिए गए। पहले ग्रुप में 8 पूर्वोत्तर राज्य तथा तीन पर्वतीय राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू और कश्मीर को रखा गया। शेष 18 राज्य दूसरे ग्रुप में हैं। तीसरे ग्रुप में सात केंद्र शासित क्षेत्र हैं। चार प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत पहले और दूसरे ग्रुप को 8 पुरस्कार दिए गए। दो पुरस्कार सात केंद्र शासित क्षेत्रों वाले तीसरे ग्रुप को प्रधानमंत्री जनधन योजना तथा स्वच्छ विद्यालय के लिए दिए गए।