स्वतंत्र आवाज़
word map

'बसपा की परियोजनाओं पर सपा का नाम'

सतीश चंद्र मिश्र ने इसके प्रमाणिक तर्क पेश किए

सपा में केवल गुंडाराज और जनता का शोषण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 April 2016 07:28:58 AM

satish chandra mishra

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने समाजवादी पार्टी सरकार की विफलताओं पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा है कि अखिलेश सरकार जो भी विकास के दावे कर रही है, वह सारे के सारे खोखले और दिशाहीन हैं, सच्चाई यह है कि वह जिन कार्यों को अपना बताकर जनता के बीच सीना ठोक रहे हैं, उनमें अधिकांश बड़े-बड़े विकास कार्यों की पूरी रूपरेखा बीएसपी सरकार में ही तैयार हुई थी। सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि लखनऊ की मेट्रो रेल परियोजना बसपा सरकार ने वर्ष 2008 में प्रारंभ की थी, फरवरी 2008 में डीएमआरसी और एलडीए के बीच में अनुबंध हुआ था, इसका सरकारी गजट टेक्नीकल सर्वे जुलाई 2008 में हुआ और अक्टूबर 2008 में एलडीए ने इस परियोजना की कार्ययोजना को स्वीकृति दे दी थी, जिसके बाद जुलाई 2011 में इसकी डीपीआर केंद्र सरकार को भेज दी गई थी।
सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि सपा सरकार एक्सप्रेस वे परियोजना को अपनी उपलब्धि बता रही है, जबकि एक्सप्रेस वे परियोजना बसपा सरकार में ही प्रारंभ हो गई थी, इसका सरकारी गजट नोटिफिकेशन 20 अप्रैल 2008 में हो गया था, जिसके तहत 14 जिलों को जोड़ते हुए यह परियोजना उत्तर प्रदेश के विकास को ध्यान में रखकर बसपा सरकार ने मंजूर की थी, परंतु कन्नौज सैफई जाने हेतु सपा नेता ने इस परियोजना का स्वरूप और नाम बदलकर अपने लिए बना लिया। सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट योजना बसपा कार्यकाल में सितंबर 2008 में ही प्रारंभ हो गई थी, इसका आरएफक्यू (रिक्वेस्ट फार क्वालीफिकेशन) भी भेज दिया गया था, इस योजना को गोमती को साफ और निर्मल बनाने के लिए अंगीकृत किया गया था। इसके तहत बसपा सरकार ने एशिया का सबसे बड़ा सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट भी गोमतीनगर में भरवारा में बनाया था, जो गोमती रिवर फ्रंट के सौंदर्यीकरण निर्मल करण का ही हिस्सा है।
बहुजन समाज पार्टी के महासचिव ने सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ललितपुर विद्युत परियोजना बसपा सरकार की देन है और यही नहीं उत्तर प्रदेश को 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने के लिए बसपा अध्यक्ष मायावती ने कई अन्य अति महत्वपूर्ण कार्य परियोजना प्रारंभ की थीं, जिससे कि 10000 मेगावाट का अतिरिक्त विद्युत उत्पादन हो सके, किंतु सपा सरकार की घोर लापरवाही की वजह से इन परियोजनाओं का कुछ हिस्सा ही प्रारंभ हो सका। बसपा की कई महत्वपूर्ण योजनाएं कन्या धन, पेंशन योजना आदि भी सपा सरकार सिर्फ नाम बदलकर चला रही है, ठीक उसी प्रकार जैसे कि गोमतीनगर में बसपा सरकार के बनाए गए डॉ भीमराव अंबेडकर उद्यान का नाम बदलकर जनेश्वर मिश्र पार्क कर दिया गया है, वास्तव में सपा सरकार आज केवल अराजकता, गुंडई, जनता का शोषण तथा भाजपा के साथ मिलकर साम्प्रदायिकता का खेल खेल रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]