स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 24 April 2016 05:55:33 AM
नई दिल्ली। मासिक खेल पत्रिका ‘खेल टुडे’ का कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत और प्रसिद्ध खिलाड़ियों एवं कोचेज़ ने सामूहिक रूप से विमोचन किया। इस खेल मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक राकेश थपलियाल, कार्यकारी संपादक रणवीर सिंह और सलाहकार संपादक अशोक किंकर हैं। इन सभी ने भरोसा जताया कि ‘खेल टुडे’ के माध्यम से हर माह उन तमाम ग्रामीण पूष्ठभूमि वाले खेलों की गतिविधियों और उनके खिलाड़ियों को बढ़ावा देने वाले लेख, समाचार और फोटो प्रकाशित किए जाएंगे।
कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने इस मौके पर मौजूद पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान, द्रोणाचार्य अवॉर्डी कुश्ती कोच यशवीर सिंह, ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, देश के जाने-माने बॉडी बिल्डर दिनेश असवाल और मुकेश सिंह के साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष लता गुप्ता को मां कालका की मूर्ति देकर सम्मानित किया। महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बड़ी संख्या में मौजूद देश के जाने माने पूर्व और वर्तमान पत्रकारों और खिलाड़ियों की मौजूदगी में वादा किया कि वह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
‘खेल टुडे’ के विमोचन पर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन चौहान ने भरोसा जताया कि डीडीसीए में तमाम गड़बड़ियां दूर कर नई शुरुआत हो गई है। चेतन चौहान ने कहा कि डीडीसीए का बुरा समय खत्म हो गया है और फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मैच कराने के लिए सभी जरूरी सरकारी संस्थानों से मंजूरियां ले ली गई हैं। चेतन चौहान आरएसएस की इकाई क्रीड़ा भारती के भी अध्यक्ष हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं क्रीड़ा भारती के माध्यम से देशभर में कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, जूडो और मलखम्ब आदि खेलों को बढ़ावा दे रहा हूं, इसके अलावा हम डीडीसीए में भी क्रिकेट एवं दूसरे खेलों टेबल टेनिस और बैडमिंटन आदि खेलों की सुविधाएं भी बढ़ा रहे हैं।
रियो ओलंपिक खेलने के लिए क्वालिफाई करने वाली देश की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने भी खेल पत्रिका ‘खेल टुडे’ के विमोचन पर शुभकामनाएं देते हुए रियो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया। लंबे कद की दिल्ली की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा कि मेरी मां ने हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाया है और मैंने भी कड़ी मेहनत की है, यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन मैं इस वर्ष अगस्त में होने वाले ओलंपिक में पदक जीतने में कोई कसर नहीं छोडूंगी, मैं देश की माताओं से अनुरोध करूंगी कि वे अपनी बेटियों को भी खेलों में आगे बढ़ाएं।
कुश्ती कोच यशवीर सिंह ने कहा कि कुश्ती को अब लोग अलग नज़रिए से देखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सुशील और योगेश्वर के ओलंपिक पदकों ने देश का मान बढ़ाया है और इससे कुश्ती का क्रेज भी बढ़ा है। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बॉडी बिल्डर दिनेश असवाल ने उम्मीद जताई कि ‘खेल टुडे’ के माध्यम से आयरन गेम्स को बढ़ावा मिलेगा। विकलांग वर्ग में विश्व चैंपियन रह चुके पॉवरलिफ्टर अनिल शर्मा, जाने-माने निशानेबाज और कोच डॉ राजपाल, वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे किरणपाल राणा, मशहूर कमेंटेटर रवि चतुर्वेदी आदि को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया।