स्वतंत्र आवाज़
word map

सीमा एवं उत्‍पाद शुल्‍क अफसरों का सम्मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 06 February 2013 09:03:59 AM

p chidambaram presenting the presidential certificate of appreciation to the inspector

नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सीमा एवं केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क अधिकारियों से वित्त वर्ष 2012-13 के लिए निर्धारित अप्रत्‍यक्ष कर संग्रहण के बजटीय लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा है। चिदंबरम ने विभागीय अधिकारियों से गैर-दखल कर प्रशासन सुनिश्चित करने तथा गैर-प्रतिकूल कर वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से विभागीय अधिकारियों से तकनीकी विकास का लाभ लेने का आह्वान किया।
वित्त मंत्री ने केंद्रीय उत्‍पाद एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीईसी) के वरिष्‍ठ अधिकारियों को वार्षिक अलंकरण समारोह के अवसर पर सीमा एवं केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क विभाग के अधिकारियों को दिये जाने वाले प्रशंसा प्रमाण पत्र के लिए राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार पर आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ष 2012 में सेवा के दौरान विशिष्‍ट प्रतिभा रिकॉर्ड से सम्‍मानित 35 अधिकारियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्‍होंने प्रशंसा पत्र प्राप्‍त करने वाले अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और व्यापार सुविधा तथा प्रवर्तन और राष्‍ट्रीय राजकोष में योगदान देने में विभाग के भूमिका की सराहना की। इस अवसर पर वित्त मंत्री मुख्‍य अतिथि थे तथा वित्त (राजस्‍व) राज्‍य मंत्री एसएस प्‍लानीमनिक्‍कम विशिष्‍ट अतिथि थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]