स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 April 2016 04:23:45 AM
नई दिल्ली। जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने राष्ट्र के लिए व्यापक जल संसाधन प्रबंधन योजना की जरूरत पर विशेष बल दिया है। नई दिल्ली में राष्ट्रीय जल मिशन के सलाहकार बोर्ड की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उमा भारती ने कहा कि सूखे की चुनौतियों से निपटने के लिए इस तरह की योजना अत्यावश्यक है और इसे राज्य सरकारों के साथ सलाह-मशविरा कर अंतिम रूप दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की किसी भी योजना की सफलता के लिए आम जनता की भागीदारी पहली आवश्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय जल मिशन के वेबपोर्टल nationalwatermission.gov.in भी लांच किया।
केंद्रीय जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्यमंत्री प्रोफेसर सांवरलाल जाट ने कहा कि सिंचाई कार्य के लिए भू-जल के अत्यधिक इस्तेमाल के विकल्पों के बारे में किसानों को बताना होगा। उन्होंने कहा कि फसलें लगाने के पैटर्न में बदलाव की सिफारिश करते वक्त इसके अर्थशास्त्र को समझना भी आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय जल मिशन का लोगो लांच किया। इस वेबसाइट पर राष्ट्रीय जल मिशन के तहत उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों के साथ-साथ जल संसाधन से जुड़ी व्यापक जानकारियां एक ही जगह पर उपलब्ध हो जाएंगी।