स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्तर राज्‍यों में त्‍वरित सड़क नेटवर्क

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 06 February 2013 09:19:11 AM

नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर राज्‍यों में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क नेटवर्क के विकास के लिए एक महत्‍वाकांक्षी विशेष त्‍वरित सड़क विकास कार्यक्रम (एसएआरडीपी-एनई) की शुरूआत की है। कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी जिला मुख्‍यालयों तक राजमार्ग मानक स्‍तर के न्‍यूनतम दो मार्ग वाले सड़क संपर्क उपलब्‍ध कराना है। इसके अलावा पिछड़े और सुदूर क्षेत्रों और सामरिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों तथा पड़ोसी देशों से जुड़े क्षेत्रों में सड़क संपर्क स्‍थापित करना है।
इस कार्यक्रम की योजना दो चरणों (ए तथा बी) की है, जिसमें लगभग 10,141 किलोमीटर का अरूणाचल पैकेज भी शामिल है। एसएआरडीपी-एनई के पहले चरण 'ए' में 6,418 किलोमीटर का अरूणाचल पैकेज है, जिस पर 33,688 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। यह कार्य राज्‍य लोक निर्माण विभाग, सीमा सड़क संगठन, भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय क्रियान्वित करेगा। इस परियोजना को 2016 तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है। चरण 'बी' अभी विचाराधीन है।
कार्यक्रम के क्रियान्‍वयन से संबंधित गतिरोधों की पहचान करने और इस संदर्भ में सुधारात्‍मक उपाय करने के उद्देश्‍य से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ सीपी जोशी ने सभी संबंधित पक्षों के साथ कार्य की समीक्षा के लिए बैठक की। बैठक में राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री, पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री ने भाग लिया। इसके अलावा मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी, बीआरओ, एनएचएआई तथा राज्‍यों के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ-साथ करार एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]