स्वतंत्र आवाज़
word map

डॉ बर्मन सांख्यिकी आयोग के अध्यक्ष

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 5 May 2016 02:38:26 AM

radha binod berman

नई दिल्ली। प्रख्यात सांख्यिकीविद् डॉ राधा बिनोद बर्मन ने राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के अंशकालिक अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। प्रोफेसर एस महेंद्र देव, प्रोफेसर राहुल मुखर्जी, डॉ राजीव मेहता और डॉ मनोज पांडा सांख्यिकी आयोग के अन्य अंशकालिक सदस्य हैं। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सांख्यिकी आयोग के पदेन सदस्य हैं। यह आयोग सांख्यिकी से जुड़े समस्त मसलों पर एक सलाहकार निकाय है, जिसका गठन सरकारी आंकड़ों में जनता का विश्वास बढ़ाने के लिए किया गया है।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने देश में सांख्यिकीय प्रणाली तथा सरकारी सांख्यिकी के समस्त कार्यक्षेत्रों की समीक्षा और सिफारिश करने ‌के लिए जनवरी 2000 में भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रहे डॉ सी रंगराजन की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया था। अगस्त 2001 में सरकार को इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई। आयोग ने अपनी प्रमुख सिफारिशों में से एक सिफारिश देश के सभी कोर सांख्यिकीय कार्यकलापों हेतु एक नोडल तथा शक्ति प्रदत्त निकाय के रूप में सांख्यिकीय संबंधी एक स्थायी राष्ट्रीय आयोग स्थापित करने के बारे में की थी, ताकि सांख्यिकीय प्राथमिकताओं तथा मानकों का विकास, प्रबोधन एवं प्रवर्तन किया जा सके और सांख्यिकी से जुड़े विभिन्न अभिकरणों के बीच सांख्यिकीय समन्वय सुनिश्चित हो सके। रंगराजन आयोग की सिफारिशों के अनुसरण में 1 जून 2005 को भारत सरकार ने राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग स्थापित करने का निर्णय लिया। आयोग में एक अंशकालिक अध्यक्ष, चार अंशकालिक सदस्य तथा एक पदेन सदस्य हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]