स्वतंत्र आवाज़
word map

रेडक्रास में बच्चों को सहभागी बनाएं

संजीव एवं अखिलेंद्र स्मृति चिन्ह से सम्मानित

राज्यपाल ने बच्चों की प्रतियोगिता को सराहा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 9 May 2016 02:05:26 AM

events in radaras bhawan kisar bagh on world red cross day

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने विश्व रेडक्रास दिवस पर रेडक्रास भवन कैसरबाग में ए‌क कार्यक्रम में प्रबंध समिति सीतापुर शाखा के संजीव मल्होत्रा एवं देवरिया जिला शाखा के सचिव अखिलेंद्र शाही को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने कार्यक्रम में जूनियर रेडक्रास स्कूल के पेंटिंग, कोलाज एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में लखनऊ के महापौर रहे पद्मश्री डॉ एससी राय, विधायक और संस्था के उपसभापति सुरेश श्रीवास्तव, महासचिव डॉ श्याम स्वरूप और विशिष्टजन उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि वे इस कार्यक्रम में राज्यपाल की हैसियत से नहीं, बल्कि प्रदेश रेडक्रास के अध्यक्ष की भूमिका में आए हैं। उन्होंने कहा कि रेडक्रास में बच्चों को सहभागी बनाएं, ताकि घर-घर तक संदेश जाए। उन्होंने कहा कि रेडक्रास का कार्य द्वीप स्तम्भ जैसा है, जो सराहनीय है। उन्होंने रेडक्रास की थीम एवरी वेयर एवरी वन की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेडक्रास कठिनाई में मदद करने का भाव निर्माण करता है, सब इस थीम को पूरे साल आम लोगों तक पहुंचाने का संकल्प करें। राम नाईक ने कहा कि रेडक्रास भवन के जीर्णोद्वार के लिए 45 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं, टाईम ओवर रन और कास्ट ओवर रन का ध्यान रखते हुए समय से काम पूरा हो, ताकि अगले वर्ष का कार्यक्रम इसी भवन में आयोजित किया जा सके।
राज्यपाल ने लखनऊ में उच्च न्यायालय की बिल्डिंग के निर्माण की तारीफ करते हुए कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ की नई बिल्डिंग बहुत शानदार बनी है, दुनिया में कहीं भी इतना सुंदर न्यायालय परिसर नहीं है। उन्होंने कहा कि समय के भीतर काम पूरा होता तो लागत में 680 करोड़ रूपए ज्यादा न लगते। राज्यपाल ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि विश्व रेडक्रास दिवस, मदर्स डे और राष्ट्रगान के रचियता रबिंद्रनाथ टैगोर का जन्म दिवस भी है। राज्यपाल ने बच्चों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा रक्तदान करने वालों से भी भेंट की। कार्यक्रम में डॉ एससी राय और सुरेश श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। संस्था के महासचिव डॉ श्याम स्वरूप ने स्वागत उद्बोधन दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]