स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 10 May 2016 01:15:48 AM
नई दिल्ली। नई दिल्ली में संसद मार्ग पर स्थित ट्रांसपोर्ट भवन ऐसी पहली सरकारी इमारत होगी, जिसके परिसर में एक स्वचालित बहुस्तरीय कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और नौवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा केंद्रीय शहरी आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन तथा संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने ट्रांसपोर्ट भवन में इस पार्किंग सुविधा के निर्माण का शिलान्यास किया। वैंकेया नायडू ने कहा कि अगले 9 महीने के अंदर पार्किंग सुविधा तैयार हो जाएगी, जो इस इलाके में भीड़भाड़ को कम करने में एक अहम भूमिका अदा करेगी और अन्य मंत्रालयों के लिए अनुसरण करने वाला एक उदाहरण साबित होगी।
वैंकेया नायडू ने कहा कि परियोजना का समय पर आरम्भ करना और पूरा करना बहुत जरूरी है, जिसके लिए सभी संबंधित एजेंसियों को मिलकर कार्य करने के साथ-साथ सभी मुद्दों पर आपस में चर्चा कर हल निकालना होगा। इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि स्वचालित पार्किंग सुविधा न केवल ट्रांसपोर्ट भवन के स्टॉफ के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगी, बल्कि इससे इस इमारत में आने वाले आंगुतकों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्रालय पहले से ही दिल्ली में भीड़भाड़ को कम करने के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रहा है।
स्वचालित पार्किंग स्थल परियोजना को एनएसआईडीसीएल की देखरेख में पूरा किया जा रहा है। यह इमारत भूतल सहित सात मंजिलों की होगी। इस भवन का क्षेत्र 314 वर्ग मीटर होगा और इसकी ऊंचाई 22 मीटर की होगी, जिसमें 112 कारों को पार्क करने की सुविधा होगी। इस सुविधा का निर्माण स्विस कंपनी कर रही है। इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव संजय मित्रा, एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।