स्वतंत्र आवाज़
word map

तेलंगाना को जारी हुए एक अरब रुपए

प्रधानमंत्री ने की तेलंगाना में सूखा राहत समीक्षा

फसल बीमा अच्छी योजना-के चंद्रशेखर राव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 May 2016 01:59:46 AM

pm narendra modi meeting the telangana, discuss drought situation

नई दिल्ली। तेलंगाना राज्य की बकाया राशियों के समायोजन के बाद तेलंगाना राज्य को राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि के अधीन 712.62 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। यह राशि राज्य को 2015-16 के लिए राज्य आपदा मोचन निधि में दिए गए 205.5 करोड़ रुपये के केंद्रीय हिस्से के अलावा जारी की गई है। वर्ष 2016-17 के लिए एसडीआरएफ की पहली किस्त के रूप में 108 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के विभिन्न भागों में सूखे और पानी की कमी की स्थिति पर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, भारत सरकार और तेलंगाना राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे सूखा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं, ताकि हर राज्य की विशिष्ट आवश्यकताओं का आकलन किया जा सके और तात्कालिक और दीर्घकालिक दोनों उपायों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री को मिशन काकतीय में हुई प्रगति से अवगत कराया, जिसका उद्देश्य राज्य में पानी के टैंकों और अन्य जल भंडारण संरचनाओं का जीर्णोद्धार करना है। के चंद्रशेखर राव ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना मिशन भगीरथ का ब्यौरा साझा किया है। इस मिशन का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। जल भंडारण और सिंचाई के क्षेत्र में अनेक ऐतिहासिक उदाहरणों के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम पद्धतियों के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया।
प्रधानमंत्री ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए शहरी अपशिष्ट जल का उपयोग करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अवरुद्ध पानी के चैनलों की पहचान करने के लिए रिमोट सैंसिंग और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा सकता है, सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से ऐसे चैनलों की गाद दूर की जा सकती है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सूक्ष्म सिंचाई में हुई प्रगति के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी, जिसके तहत अभी तक राज्य की 40,000 हेक्टेयर भूमि को शामिल किया जा चुका है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने किसानों के लिए इस योजना को बहुत अच्छी योजना बताया। के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री को प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण अधिनियम में संशोधनों के लिए धन्यवाद दिया।
के चंद्रशेखर राव ने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को अब निधि के प्रभावी उपयोग के लिए एक रणनीति विकसित करनी चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार के प्रमुख वृक्षारोपण अभियान हरिता-हरम के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बैठक में सुझाव दिया कि पूरे देश का फसल कालोनियों में चित्रण किया जाना चाहिए, ताकि उसी के अनुरूप विशेष रणनीति विकसित की जा सके। प्रधानमंत्री ने इस सुझाव की सराहना की और कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड का लक्ष्य ऐसे ही उद्देश्यों को प्राप्त करना है। उन्होंने राज्य सरकार को मॉडल योजना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। केंद्र और राज्य सरकार के मिलकर काम करने के संकल्प के साथ बैठक समाप्त हुई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]