स्वतंत्र आवाज़
word map

नर्स की भूमिका अनुकरणीय-राष्ट्रपति

राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए

स्वास्थ्य नीतियों में नर्सिंग की राय भी जरूरी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 12 May 2016 06:54:32 AM

president pranab mukherjee presented the national florence nightingale award

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर नर्सिंग कर्मियों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किए। राष्ट्रपति ने कहा कि नर्सिंग कर्मी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की रीढ़ हैं, स्वास्थ्य के सभी पहलुओं में चाहे यह पोलियो उन्मूलन, मिड वाइफ सेवा और सामुदायिक शिक्षा जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम हों, नर्स की भूमिका महत्वपूर्ण और अनुकरणीय होती है, उनके समर्पण और देखभाल की प्रशंसा शहरी और देश के दूरदराज के क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जाती है। राष्ट्रपति ने कहा कि देश के स्वास्थ्य लक्ष्य की प्राप्ति में नर्सिंग कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है, स्वास्थ्य क्षेत्र की नीतियां बनाते समय नर्सिंग समुदाय की राय लेना महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रपति ने कहा कि माइक्रोबायल प्रतिरोध, नई महामारियां, संक्रमण और प्राकृतिक आपदाओं जैसे खतरों से दबाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्सिंग कर्मियों की मांग बढ़ी है, अनुक्रिया प्रणाली के लिए नर्सों की सेवा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश में नर्सिंग कर्मी पढ़े लिखे और बेहतर तरीके से प्रशिक्षित हैं, अब वह मरीजों से संवाद करने तथा नागरिकों और समुदाय और नीति निर्धारकों से जुड़ने में प्रवीण हो गए हैं। अगले पंद्रह वर्ष में नर्सिंग सेवा के स्वरूप में भारी बदलाव होगा। इस क्षेत्र में प्रशिक्षण और क्षमता सृजन के लिए नवाचार और नेतृत्व की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय नर्सों की संवेदनशीलता, हमदर्दी और मानवीयता की प्रशंसा की जाती है और यही बात दृढ़ रहेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]