स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्‍तर के लोगों के लिए सुरक्षा की पहल

गृह राज्‍यमंत्री किरेन रिजिजू ने की समीक्षा बैठक

दिल्ली पुलिस में पूर्वोत्तर के युवक-युवतियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 13 May 2016 04:44:42 AM

minister of state for home kiren rijiju review meeting

नई दिल्ली। गृह राज्‍यमंत्री किरेन रिजिजू ने संबंधित मंत्रालयों और पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के प्रतिनिधियों के साथ बेजबरूआ समिति की रिपोर्ट के कार्यांवयन की समीक्षा की। समिति की सिफारिशों में विधायी उपाय, दिल्‍ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और देश के अन्‍य भागों में रह रहे पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस पहल, लोगों को पूर्वोत्‍तर के बारे में जानकारी देना और उनके आवास की शिकायतों को दूर करना शामिल है। राज्‍यमंत्री किरेन रिजिजू ने इस रिपोर्ट के कार्यांवयन के लिए विभिन्‍न मंत्रालयों के उठाए जा रहे कदमों पर संतोष व्‍यक्‍त किया।
समीक्षा बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने, पूर्वोत्‍तर में सांस्‍कृतिक और पर्यटन उत्‍सव, पूर्वोत्‍तर पर आधारित फिल्‍में, खेल-कूद और बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देना, दूरदर्शन के राष्‍ट्रीय चैनल पर पूर्वोत्‍तर के कार्यक्रमों को बढ़ाना, पूर्वोत्‍तर के छात्रों के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छात्रावास की सुविधा के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि दिल्‍ली पुलिस में 435 से अधिक लड़के और लड़कियों की भर्ती की गई है, जिनको वर्तमान में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिल्‍ली पुलिस में पूर्वोत्‍तर से भर्ती किए गए लोगों के लिए हिंदी भाषा की विशेष कक्षाओं की आवश्‍यकता पर जोर दिया गया।दिल्‍ली में पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के प्रतिनिधियों ने उनके लोगों के तर्कों, शैक्षिक और अन्‍य संबंधित मामलों से अवगत कराया। किरेन रिजिजू ने प्रतिभागियों से समय सीमा में समिति की शेष सिफारिशों को लागू करने के लिए आवश्‍यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]