स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 20 May 2016 06:20:01 AM
नई दिल्ली। भारत सरकार इस साल बीजू पटनायक, बिस्मिल्ला खान, अमृतलाल नागर, एमएस सुब्बुलक्ष्मी के जन्म शताब्दी और स्वामी अभेदानंद की 150वीं जयंती पर स्मरणोत्सव समारोह मनाने जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई आज राष्ट्रीय कार्यांवयन समिति की बैठक में इनसे संबंधित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार मंत्री, नागर विमानन राज्यमंत्री और राष्ट्रीय कार्यांवयन समिति के पदेन सदस्य डॉ महेश शर्मा ने भाग लिया।
कार्यांवयन समिति की बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान स्मरणोत्सव समारोह मनाने की रुपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान संस्कृति मंत्रालय को विभिन्न क्षेत्रों से मिले प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श किया गया और कहा गया कि इस संबंध में भविष्य में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में प्रत्येक व्यक्तित्व के जन्मस्थल पर आधारभूत ढांचे के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया गया, ताकि उनकी स्मृति को स्थायी रुप से संजोया जा सके। राष्ट्रीय कार्यांवयन समिति का गठन मार्च 2016 में स्मरणोत्सव समारोह के लिए किया गया था। बैठक में संस्कृति सचिव एनके सिन्हा, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के उपकुलपति, मंत्रालय, विभिन्न संगठनों और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और संस्कृति, वित्त, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।