स्वतंत्र आवाज़
word map

विभागीय समीक्षाओं में पीएम हुए सख्त

छात्रवृत्ति स्वास्‍थ्य और परियोजनाओं की समीक्षा

कारगर तरीके से समस्याओं को हल करें-मोदी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 26 May 2016 01:19:29 AM

pm narendra modi in the departmental reviews

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रो एक्टिव शासन तथा कार्यक्रमों के समयबद्ध कार्यांवयन के लिए आईसीटी आधारित मल्टी मॉडल प्लेटफॉर्म प्रगति के माध्यम से 12वें परस्पर संवाद के अंतर्गत विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति, फैलोशिप संबंधी शिकायतों के समाधान की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने विलंब के कारणों को जानना चाहा और विद्यार्थियों को लाभ वितरण के लिए आधार लिंक की प्रगाति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने संबद्ध अधिकारियों से शिकायतों को दूर करने की गति बढ़ाने तथा विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति, फैलोशिप के मामले को कारगर तरीके से हल करने को कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क, रेल, इस्पात तथा विद्युत क्षेत्र की बुनियादी संरचना परियोजनाओं की समीक्षा की। ये परियोजनाएं त्रिपुरा, मिजोरम, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सहित देश के अनेक राज्यों में हैं। प्रधानमंत्री ने भारत और बांग्लादेश के बीच बनने वाले महत्वपूर्ण रेल संपर्क अखोरा-अगरतला की रेल लाइन सहित अन्य रेल परियोजनाओं की भी समीक्षा की। नरेंद्र मोदी ने भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तार की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने परियोजना में विलंब को गंभीरता से लेते हुए इस्पात तथा भारी इंजीनियरिंग मंत्रालय से सभी विषयों को हल करने और जल्द से जल्द परियोजना पूरी करने को कहा।
नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘कचरा से धन’ कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की, इसमें कचरा से कम्पोस्ट बनाना और कचरे से ऊर्जा उत्पादन शामिल है, इस बारे में विभिन्न राज्यों ने ब्यौरे दिए। नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में संशोधित राष्ट्रीय तपेदिक नियंत्रण कार्यक्रम के अतंर्गत हुई प्रगति की समीक्षा की, इस कार्यक्रम का उद्देश्य तपेदिक बीमारी में कमी लाने और इससे मरने वालों की संख्या में कमी लाना है। उन्होंने जिलों में प्राथमिकता देकर तपेदिक रोग परीक्षण के लिए आवश्यक उपकरण स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस बीमारी से लड़ने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने शिशु मृत्यु दर तथा मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में हुई प्रगति और इस संदर्भ में विभिन्न राज्यों में उठाए गए कदमों की प्रगति की भी समीक्षा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]