स्वतंत्र आवाज़
word map

विधानसभाध्यक्ष का राज्यपाल को धन्यवाद

विधानसभा कार्यवाही से जुडे़ अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 31 May 2016 07:10:59 AM

thanks to governor of the legislative assembly

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से मिलकर राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में पारित धन्यवाद प्रस्ताव की प्रति भेंट की। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच विधानसभा की कार्यवाही से जुडे़ अन्य प्रासंगिक विषयों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर राज्यपाल की प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर तथा विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे भी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि राज्यपाल ने 29 जनवरी 2016 को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। राज्यपाल के अभिभाषण पर 9 फरवरी 2016 से विधानसभा में चर्चा प्रारम्भ हुई तथा 16 फरवरी 2016 को विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। उल्लेखनीय है कि इनसे पूर्व विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने 11 अप्रैल 2016 को विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर पारित धन्यवाद प्रस्ताव की प्रति राज्यपाल को भेंट की थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]