स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 1 June 2016 05:03:21 AM
नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस आयुक्त रहे सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी भीम सेन बस्सी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। भीम सेन बस्सी ने संघ लोक सेवा आयोग में सदस्य के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने 31 मई 2016 को नई दिल्ली में भीम सेन बस्सी को संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बीएस बस्सी दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में काफी चर्चा में आए और खासतौर से तब जब उनका दिल्ली की आप सरकार से विभिन्न मुद्दों पर टकराव शुरू हुआ। बीएस बस्सी की एक व्यावहारिक पुलिस अधिकारी के रूप में पहचान रही है और संघ लोक सेवा आयोग में उनका चयन एक उपयुक्त फैसला माना जा रहा है।
बीएस बस्सी इस संवैधानिक पद पर पांच वर्ष रहेंगे, यानी वे फरवरी 2021 तक संघ लोक सेवा आयोग में रहेंगे। संघ लोक सेवा आयोग भारत के युवाओं की आईएएस, आईपीएस एवं अन्य अखिल भारतीय अधिकारियों को चुनने के लिए सिविल सेवा परीक्षा लेता है। आयोग में अधिकतम 10 सदस्य होते हैं और एक अध्यक्ष होता है। बीएस बस्सी 1977 बैच के अरूणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वे इस वर्ष फरवरी में ही दिल्ली पुलिस प्रमुख के पद से सेवानिवृत हुए थे। बीएस बस्सी दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्र रहे हैं।उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत पुडुचेरी में एक सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में शुरू की थी। ज्ञातव्य है कि उनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति करते हैं।