स्वतंत्र आवाज़
word map

अतुल्‍य भारत से मनी माजरा को नई प्रसिद्धि

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 08 February 2013 09:48:00 AM

incredible india

नई दिल्ली। पिछले वर्ष तक संघ शासित राज्‍य चंडीगढ़ का एक छोटा सा शहर मनी माजरा मुख्‍य रूप से खुशहाल अर्द्धशहरी शहर के रूप में जाना जाता था। मनी माजरा में फिल्‍माई गई अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म ‘जीरो डार्क थर्टी’ रिलीज होने के बाद इसने फिल्‍म की शूटिंग का स्‍थान देखने के इच्‍छुक अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने की संभावना अर्जित कर ली है। इस फिल्‍म ने पांच ऑस्‍कर नामांकन प्राप्‍त किए हैं।
पर्यटन मंत्रालय ने इस शहर को लोकप्रिय बनाने तथा संभावित पर्यटकों को यहां पहुंचने के बारे में जानकारी देने के लिए कदम उठाए हैं। अतुल्‍य भारत वेबसाइट में मनी माजरा किले के वैभवशाली मध्‍यकालीन मनी माजरा फोर्ट को दिखाने के साथ-साथ शहर की झलक और इस फिल्‍म की शूटिंग से संबंधित स्‍थलों को दिखाया गया है। अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने की संभावना रखने वाले भारत के किसी भी भाग को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी के अधीन शुरू किए गए प्रयास का यह एक हिस्‍सा है।
पर्यटन मंत्रालय ने अभी हाल में ‘लाइफ ऑफ पाई’ नामक अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म की शूटिंग के लिए पुड्डुचेरी और मुन्‍नार (केरल) को बढ़ावा देने का अभियान शुरू किया था। मंत्रालय ने पिछले मास पूर्वोत्‍तर भारत में अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुवाहटी में पर्यटन मार्ट की भी मेजबानी की थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]