स्वतंत्र आवाज़
word map

दलितों पर अत्याचार रोकें-गहलोत

'कानूनी प्रावधानों का समुचित प्रयोग करें'

राज्यों के अफसरों के साथ मंत्री की बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 July 2016 05:16:39 AM

thaawar chand gehlot

नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने अनुसूचित जातियों पर अत्‍याचारों और अनुसूचित जाति उपयोजना निधि के प्रयोग से जुड़े मुद्दों पर विचार के लिए राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों, गृह सचिवों, सामाजिक न्‍याय सचिवों और पुलिस महानिदेशकों की बैठक की और राज्‍यों से अनुसूचित जातियों के प्रति अपराध मुक्‍त वातावरण बनाने के लिए संविधान में दिए गए अधिकारों के प्रभावी क्रियांवयन का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जातियों के प्रति अत्‍याचारों को रोकने और उनको सशक्‍त करने के लिए संवैधानिक प्रावधानों को और मजबूत किया है, इन प्रावधानों का क्रियांवयन सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने और हर स्‍तर पर निगरानी प्रणाली गठित करने की आवश्‍यकता है।
थावरचंद गहलोत ने कहा कि अनुसूचित जातियों के प्रति छुआछूत को समाप्‍त करना हमारा संवैधानिक दायित्‍व है, राज्‍य सरकारों को इस उद्देश्‍य के लिए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रत्‍येक स्‍तर पर संवेदनशील बनाना होगा। उन्होंने कहा कि विशेष न्‍यायालयों की स्‍थापना, जिला और राज्‍य स्‍तरीय निगरानी समिति की कार्यप्रणाली और नियमों के तहत आर्थिक सहायता के वितरण की निगरानी उच्‍चतम स्‍तर से होनी चाहिए। थावरचंद गहलोत ने कहा कि विकास के प्रयासों के बावजूद अनुसूचित जातियों के सामाजिक आर्थिक पिछड़ेपन के कायम रहने से विशेष और केंद्रित नीति बनाने की आवश्‍यकता उत्‍पन्‍न हुई है, जिससे उन्‍हें संपूर्ण आर्थिक विकास के लाभ अधिक प्राप्‍त हो सकें। उन्होंने अनुसूचित जाति उप योजना के बारे बताया कि इसका प्रमुख उद्देश्‍य राज्‍यों और संघशासित प्रदेशों में अनुसूचित जाति की जनसंख्‍या के अनुपात में विशेष बजट और योजनाओं का आवंटन करना है।
राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की बैठक में केंद्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता राज्‍यमंत्री विजय सांपला, किशनपाल गुर्जर और रामदास बंडू अठावले ने भी भाग लिया। इसके साथ ही अनुसूचित जाति आयोग के अध्‍यक्ष पीएल पुनिया और उपाध्‍यक्ष डॉ राजकुमार वेरका ने भी विचार-विमर्श में भाग लिया। बैठक में अनुसूचित जातियों के प्रति अत्‍याचार पर रोकथाम, हाथ से मैला ढोने वालों की पहचान और पुर्नवास, अनुसूचित जाति उप योजना का क्रियान्‍वयन और राज्‍य सरकारों के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों सहित राज्‍य सरकार की सेवाओं में आरक्षण के क्रियान्‍वयन की निगरानी पर विचार-विमर्श हुआ।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]