स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 08 February 2013 10:09:17 AM
स्टॉकहोम। भारत और स्वीडन के बीच आय और पूंजी पर लगने वाले करों के संदर्भ में दोहरे कराधान से बचने और वित्तीय अपवंचन को रोकने के लिए हुए संधि-पत्र में संशोधन करने का समझौता हुआ है। भारत और स्वीडन की सरकार ने दोहरे कराधान से बचने और वित्तीय अपवंचन (डीटीएसी) को रोकने के लिए 24 जून 1997 को ही संधि-पत्र पर हस्ताक्षर किया था। अप्रैल, 2011 में भारत और स्वीडन ने सूचनाओं के आदान-प्रदान को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप करने और विदेशों में कर से संबंधित परीक्षा को शामिल करने हेतु डीटीएसी समझौते में एक धारा जोड़ने के लिए डीटीएसी की धारा 27 में संशोधन करने का समझौता किया था।
भारत और स्वीडन ने अब 7 फरवरी 2013 को संशोधन के लिए समझौता-पत्र पर स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हस्ताक्षर किए। इस समझौते पर हस्ताक्षर भारत की ओर से स्वीडन और लातीविया में भारत की राजदूत बनाश्री बोस हैरिसन और स्वीडन के वित्तमंत्री आंडर्स बोर्ग ने किए। इस समझौते से भारत और स्वीडन के बीच मौजूदा डीटीएसी में सूचनाओं के आदान-प्रदान संबंधित धारा हट जाएगी और बैंक से संबंधित सूचनाओं के साथ-साथ बिना घरेलू हित के सूचनाओं का भी आदान-प्रदान हो सकेगा। इससे अब गैर-कर उद्देश्यों के लिए भी सूचनाओं का इस्तेमाल हो सकेगा, बशर्ते आपूर्तिकर्ता राज्यों की मंजूरी के बाद दोनों देश के घरेलू कानून इसकी मंजूरी दें।
डीटीएसी को लेकर समझौते के तहत जुड़ी नयी धारा से दोनों देश एक देश से दूसरे देश में अधिकारियों के आवागमन को मंजूरी देकर विदेश में कर परीक्षा संपंन कराने में एक-दूसरे की मदद कर सकेंगे।