स्वतंत्र आवाज़
word map

दक्षिण एशियाई ऑटिज्म नेटवर्क सम्मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 08 February 2013 10:17:13 AM

नई दिल्ली। दक्षिण एशियाई ऑटिज्म नेटवर्क (एसएएएन) का एक दिवसीय सम्मेलन 11 फरवरी, 2013 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षसोनिया गांधी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। सम्मेलन में भारत, बंगलादेश, थाइलैंड और विश्व स्वास्थ्य संगठन, एसईएआरओ के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
यह बात ध्यान देने योग्य है कि ऑटिज्म एक विकास संबंधी कमी है, जिसे संचार संबंधी कठिनाइयों, सामाजिक व्यवहारिक चुनौतियों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। अनेक प्रकार की जांच के इस्तेमाल के कारण ऑटिज्म की पहचान करना एक मुश्किल कार्य है। वर्ष 1990 से लेकर 2011 की अवधि के दौरान इस बीमारी का बोझ 10 प्रतिशत से लेकर 14 प्रतिशत तक हो गया, जो संपूर्ण स्वास्थ्य के साथ-साथ विशेषकर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित है।
पच्‍चीस जुलाई, 2011 को ढाका घोषणा पत्र लागू होने के बाद दक्षिण एशियाई ऑटिज्म का जन्म विनाशकारी ऑटिज्म से निपटने के लिए हुआ था। इसका उद्देश्य प्रत्येक देश की साझा समस्याओं की पहचान करना और समन्वित तौर पर विकास संबंधी समस्याओं के लिए समाधान तलाशना था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]