स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत के पास हैं वैश्विक मानव संसाधन'

नीति आयोग सौ वर्ष का रोडमैप तैयार करे-मोदी

'बड़े सार्वजनिक हित से प्रेरित होते हैं लोग'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 29 July 2016 04:41:18 AM

pm narendra modi chairing the niti aayog meeting

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग को एक विज़न दस्तावेज़ तैयार करने को कहा है जिसमें करीब सौ साल का रोडमैप हो। नीति आयोग जो विज़न दस्तावेज़ तैयार कर रहा है, वह भारत के अगले 15 वर्ष के विकास का रोडमैप या रूपरेखा तैयार करने के साथ ही 21वीं सदी के आने वाले दशकों में देश की वृद्धि की नींव रखेगा। नीति आयोग के सदस्यों के साथ संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ समय तक वृद्धि संबंधी सुधारों का समय जो पूरे विश्व का मानक था, अब खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि मौजूदा युग एक ऐसा युग है, जिसमें रूपांतरणीय बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने बीते तीन दशकों में परिवर्तन के उभरते हुए चालक के तौर पर प्रौद्योगिकी के महत्व पर प्रकाश डाला और दावा किया कि परिवर्तनों की ये गति कम नहीं होगी।
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि केंद्र सरकार के पास लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए परिवर्तनकारी बदलाव लाने का साहस और क्षमता है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रूप से भारतीय नीतिनिर्माताओं को इसकी कमी पर विलाप करने के बजाय अपनी ताकत पर खेलने के लिए खड़ा होना था। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के विकास पथ की व्यापक रूपरेखा बनाने के लिए भारत के प्राकृतिक संसाधनों और मानव संसाधनों का विवेकपूर्ण और बुद्धिमत्तापूर्ण इस्तेमाल इस परिवर्तन के केंद्र में होगा। इस विषय के कई उदाहरण देते हुए उन्होंने उपलब्ध भूमि, देश की खनिज संपदा और विशाल अप्रयुक्त सौर ऊर्जा की क्षमता का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने अभी तक अपनी विशाल समुद्र तट का उपानुकूलतम उपयोग किया है। मानव संसाधन विकास के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्रित कौशल विकास अतिआवश्यक है, क्योंकि भविष्य में मानव संसाधन की वैश्विक आवश्यकता को पूरा करने की क्षमता भारत के पास है।
नरेंद्र मोदी ने भारत की पर्यटन क्षमता के विकास की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि विकास को बढ़ावा देने और निर्यात बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ साझेदारी सहकारी संघवाद का सिर्फ एक तत्व ही नहीं, बल्कि ये समय की जरूरत भी है। कृषि की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अकेले कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया सकता है, लेकिन एक जीवंत ग्रामीण अर्थव्यवस्था के समग्र विकास पर ध्यान होना चाहिए। उन्होंने इस क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों, मालगोदाम विकास और प्रौद्योगिकी निवेश के महत्व पर बल दिया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीति निर्माताओं के खुद के इरादे (नियत) नीतियों (नीति) से भी अधिक महत्वपूर्ण हैं। सुशासन के लिए क्षमता का निर्माण करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने समयोचित तथ्यों की उपलब्धता के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री ने नीति आयोग से गिव-इट-अप अभियान की सफलता और लोगों से बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान को मिली सकारात्मक प्रतिक्रियाओं जैसी घटनाओं से प्रेरणा लेने की अपील की। यह अनुभव आमतौर पर विशेषज्ञों की इस धारणा को असत्य सिद्ध करता है कि लोग केवल खुद के फायदे में दिलचस्पी रखते हैं, उन्होंने कहा कि ये यह दिखाता है कि लोग बड़े सार्वजनिक हित से प्रेरित होते हैं। नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने बैठक में पंद्रह वर्ष के विज़न दस्तावेज़ को विस्तार से प्रस्तुत किया और कहा कि यह विज़न देश के समग्र विकास को सुनिश्‍चित करता है। बैठक में योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया और नीति आयोग के सदस्यों, वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]