स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 29 July 2016 06:22:45 AM
नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदी साहित्य के प्रख्यात लेखक एवं विचारक प्रोफेसर नामवर सिंह के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें एक ऐसा प्रकाश स्तम्भ करार दिया है, जिन्होंने साहित्यकार के रूप में वैसी ही ख्याति प्राप्त कर लोकप्रियता के स्थापित मिथकों को गलत साबित किया है, जैसी ख्याति आमतौर पर मशहूर हस्तियों, खिलाड़ियों या राजनीतिज्ञों को प्राप्त होती है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आईजीएनसीए के 'प्रथम सांस्कृतिक संवाद श्रृंखला' में प्रोफेसर नामवर सिंह को सम्मानित किया।
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा कि प्रोफेसर नामवर सिंह ने भारतीय संस्कृति को समृद्ध बनाने में बहुत अधिक योगदान दिया है। उन्होंने इस प्रकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आईजीएनसीए के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की पत्रिका 'बहुवचन' और आईजीएनसीए की 'नामवर सिंह-सफर 90 साल का' शीर्षक वाली पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहित्य लेखन, राजनीति और समाज की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।