स्वतंत्र आवाज़
word map

दलित समाज की दुर्दशा पर चिंतित 'लक्ष्य'

अत्याचारों का दलित पुरजोर विरोध करें-लक्ष्य कमांडर

लक्ष्य के कार्यक्रमों से तेजी से जुड़ रहा दलित समाज

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 9 August 2016 06:44:40 AM

sitapur, lakshy cadre camp

सीतापुर। दलित समाज को सुधारवादी जागरुक कार्यक्रमों से जोड़ने को प्रेरित करते हुए 'लक्ष्य' यानी भारतीय समन्वय संगठन की सीतापुर टीम ने 7 अगस्त को गांव संडौर में बहुजन जनजागरण के तहत 5 गावों का एक दिवसीय कैडर कैंप आयोजित किया, जिसमें गावों की सैकड़ों महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 'लक्ष्य' की महिला कमांडरों ने दलित समाज को उसकी दुर्दशा के कारणों का उल्लेख करते हुए दुर्दशा नाम की महामारी पर विजय पाने का आह्वान किया। कमांडरों ने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि समाज कुरीतियों के जाल में फंसा है, जिसका इलाज प्रारंभिक शिक्षा और प्रगतिशील संस्कारों को अनिवार्य तौर पर अपनाना है। महिला कमांडरों ने अपने संबोधन में बहुजन समाज को बार-बार उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किया।
लक्ष्य कमांडर रेखा आर्य ने दलित समाज में बच्चों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर जोर दिया और बेटे-बेटी में कोई भी भेदभाव न करने की सलाह दी। बेटी बचाओ जागरुकता को जरूरी बताया और कहा कि बेटी के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित होता है और सामाजिक सुधार की सबसे मजबूत सीढ़ी है। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की शिक्षा और प्रेरणाओं को ग्रहण करें, जिन्होंने समाज में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा था कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है, जिसे कमजोर से कमजोर आदमी भी पीकर शेर की तरह शक्तिशाली हो सकता है और अपना सामाजिक और वैचारिक प्रभाव स्‍थापित कर सकता है। लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने गौतम बुद्ध की शिक्षाओं की चर्चा की और कहा कि बहुजन समाज को उनकी सामाजिक शिक्षाओं को अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों को और खासकर युवाओं को नशे से बचने की सलाह दी।
लक्ष्य कमांडर रजनी सोलंकी ने देशभर में लक्ष्य के चलाए जा रहे सामाजिक कार्यक्रमों और लक्ष्य से जुड़ रहे लोगों के बारे में विस्तार के बारे में उपस्थित समाज को बताया। उन्होंने सभी से इस सामाजिक क्रांति में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया। कमांडर अंजू सिंह ने दलितों पर हो रहे हमलों और अत्याचारों पर गहरा दुःख एवं नाराज़गी प्रकट करते हुए समाज के लोगों का आह्वान किया के वे इस प्रकार के अत्याचारों का पुरजोर विरोध करें। उन्होंने बहुजन समाज की एकता पर बल दिया। कमांडर राजकुमारी कौशल ने प्रगति के लिए बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। लक्ष्य कमांडरों ने शिविर ‌के आयोजक सुरेश प्रकाश गौतम को कैडर कैंप सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए धन्यवाद दिया। कैडर कैंप में उपस्थित लोगों ने लक्ष्य कमांडरों के जागरुकतापूर्ण कार्यों के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। कैडर कैंप में कांति देवी, रेखा दिनकर और ममता ने भी अपने विचार रखे। कैडर कैंप के संचालन की कमान लक्ष्य कमांडर रजनी सोलंकी और संघमित्रा गौतम ने संभाली।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]