स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 16 August 2016 12:29:35 AM
नई दिल्ली/ श्रीनगर। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रमोद कुमार कल श्रीनगर में आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए। शोक संदेश में राजनाथ सिंह ने कहा कि शहीद कमांडर ने अपने जीवन की अंतिम सांस तक आतंकवादियों का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि वे उनकी वीरता और सर्वस्व बलिदान को सलाम करते हैं। उन्होंने हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। श्रीनगर में सीआरपीएफ की 28 बटालियन को स्वतंत्रता दिवस पर कानून एवं व्यवस्था संभालने में तैनात किया गया था, जिन पर आंतकवादियों ने हथगोलों और स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया। आतंकवादियों से हुई इस मुठभेड़ में कमांडिंग आफिसर प्रमोद कुमार शहीद हो गए। प्रमोद कुमार एक जनवरी 1998 को सीआरपीएफ में सीधे भर्ती हुए थे। वे बिहार राज्य के बख्तियारपुर गांव के रहने वाले थे।
श्रीनगर के नौहटा चौक पर यह वारदात हुई। आतंकवादियों ने सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स के जवानों पर हमला किया, जिसमें जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। इसमें सीआरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार भी शहीद हो गए। गौरतलब है कि इससे पहले जून 2016 को भी लश्कर-ए-तैयबा के हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद और 22 जख्मी हुए थे। नौहटा हमले पर सीआरपीएफ के आईजी अतुल करवाल ने कहा कि इस हमले में हमने अपने बहादुर अफसर को खो दिया है, जो कि आतंकवादियों से मोर्चा लेते समय घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों के पास से एके-47 राइफलें और गोलाबारूद बरामद हुए। ध्यान रहे कि स्वतंत्रता दिवस पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से भाषण दे रहे थे, उस समय श्रीनगर में भारतीय जवानों पर आतंकवादी हमला बोले हुए थे। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस में किसी अनहोनी से बचने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए थे। सरकार ने कश्मीर के अधिकांश क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगाया हुआ था। रविवार को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के दिन भी कश्मीर घाटी में पाकिस्तान के झंडे फहराए जाने खबरें आई थीं।
स्वतंत्रता दिवस पर दक्षिण कश्मीर में एक टॉवर पर पाकिस्तान का झंडा लहराते देख, भारतीय सैनिक ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे उतारकर तिरंगा फहरा दिया। बताया गया है कि यह हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए कमांडर बुरहान वानी का इलाका है, जहां त्राल में मोबाइल टावर पर पाकिस्तान का झंडा फहराया गया था। यह देखकर सेना का जवान अपने कमांडिंग अफसर से इजाजत लेकर टावर पर चढ़ गया और पाकिस्तान का झंडा उतारकर वहां तिरंगा लहरा दिया। मोबाइल टावर पर तिरंगा फहराने के बाद जवान कुछ देर वहां खड़ा भी रहा, जो ड्रोन कैमरे में कैद भी हुआ और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हुआ। गौरतलब है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया करता है, जबकि पंद्रह अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस दौरान पाकिस्तान के समर्थन में दक्षिणी कश्मीर में एक रैली हुई थी, जिसमें आतंकवादियों ने पाकिस्तान का झंडा लहराया था। जम्मू-कश्मीर सरकार ने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए घाटी में कई जगहों पर कर्फ्यू भी लगाया था।