स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 16 August 2016 01:18:05 AM
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर नौसेना वाइव्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने बेस हास्पिटल दिल्ली कैंट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य उपचार केंद्र और बाल चिकित्सा वार्ड के मरीजों का मनोरंजन करना था। एनडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष अनिता लांबा और एनडब्ल्यूडब्ल्यूए के आरोग्य ग्रुप की समन्वयक अनिता पुरी ने रोगियों से बातचीत की और उन्हें मिठाईयां बांटी। बाल चिकित्सा वार्ड के बच्चों को खिलौने भी दिए गए।
अनिता लांबा ने कहा कि एनडब्ल्यूडब्ल्यूए सेना कार्मिकों और उनके परिवारों के कल्याण के उपायों के प्रति समर्पित है। उन्होंने आशा प्रकट की कि एनडब्ल्यूडब्ल्यूए की गतिविधियों से रोगियों के कष्ट कम होंगे। इस अवसर पर बेस हास्पिटल दिल्ली कैंट के कमांडेंट, मेजर जनरल एके तिवारी, एचओडी एंड कंसल्टेंट पीडिएट्रिक्स, ब्रिगेडियर आर घुलियानी, प्रशामक उपचार केंद्र के प्रभारी अधिकारी लेफ्निेंट कर्नल प्रदीप बहल भी मौजूद थे।