स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 16 August 2016 01:25:09 AM
लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने 70वें स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में झंडारोहण किया और पुलिस गार्ड की सलामी ली। इस अवसर पर राम नाईक की पत्नी कुंदा नाईक, परिजन, राजभवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। राजभवन में झंडारोहण के बाद राज्यपाल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर विचार करने की आवश्यकता है कि हमने क्या खोया और क्या पाया, स्थिति का आकलन कर नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का प्रयास करें।
राज्यपाल राम नाईक ने स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में शाम को आयोजित स्वल्पाहार कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मंत्री अहमद हसन, मंत्री रविदास मेहरोत्रा, मंत्री अभिषेक मिश्रा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, राज्यसभा सदस्य अमर सिंह, पूर्व राज्यपाल डॉ अजीज कुरैशी, लालजी टंडन, अम्मार रिज़वी, स्वरूप कुमारी बक्शी, पूर्व लोकायुक्त एनके मेहरोत्रा, न्यायमूर्ति, विधायक, स्वतंत्रता सेनानी, गणमान्य नागरिक, मुख्य सचिव दीपक सिंघल, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सेना के अधिकारी, कई विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं प्रमुख संस्थानों के निदेशक, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, पत्रकार भी शामिल हुए।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्यपाल राम नाईक ने विशेष रूप से कुष्ठ आश्रम के परिवासियों सहित दिव्यांग दंपत्ति डॉ धीरज कुमार गुप्ता एवं नीना शर्मा गुप्ता को भी आमंत्रित किया था। दोनों पति-पत्नी अत्यधिक शिक्षित हैं तथा वेब डिजाइनिंग, वेब प्रोग्रामिंग आदि में माहिर हैं। मीना शर्मा एमबीए (एचआर) हैं। इनकी शादी मार्च 2016 में हुई थी, जिसमें राज्यपाल स्वयं सम्मिलित हुए थे। उल्लेखनीय है कि डॉ धीरज कुमार गुप्ता न्यायमूर्ति (अवकाश प्राप्त) कमलेश्वर नाथ के नाती भी हैं।