स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 17 August 2016 03:43:29 AM
नई दिल्ली। अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएल पुनिया, उपाध्यक्ष राजकुमार वेरका, सदस्य राजू परमार, ईश्वर सिंह और पीएम कमलाम्मा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 16 अगस्त 2016 को एक रिपोर्ट सौंपी। इसमें एनसीएससी की वार्षिक रिपोर्ट 2015-16, अनुसूचित जाति उप योजना-2016 के तहत धन के प्रभावी उपयोग पर रिपोर्ट और तमिलनाडू में कुरावन समुदाय के खिलाफ अत्याचारों पर रिपोर्ट-2016 शामिल है। इस रिपोर्ट में अनुसूचित जाति के संरक्षण के संबंध में संवैधानिक सुरक्षा उपायों के अनुरूप अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत योजनाओं के प्रभावी उपयोग पर और तमिलनाडु में कुरावन समुदाय पर अत्याचार समाप्त करने के लिए कई सिफारिशें की गई हैं।