स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 20 August 2016 03:43:08 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष आलोक रंजन ने साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में इंडस्ट्रियल यूनाइटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन के उद्यमी महासम्मेलन कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया और कहा कि प्रदेश में उद्योग फ्रेंडली वातावरण सृजित करने के लिए निवेशोंमुखी नीतियों का प्रभावी क्रियांवयन कराकर प्रदेश सरकार निवेशकों को हर संभव सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं को और अधिक विकसित कर उद्यमियों को आकर्षित करने के प्रयास सुनिश्चित किए जाएंगे।
मुख्य सलाहकार ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर समयबद्ध तरीके से निस्तारित कराने हेतु विभागीय कार्यों के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु ऑनलाइन करने के कार्य को आगे बढ़ाते हुए अब इसे पूर्णत: ऑनलाइन किया जाएगा। आलोक रंजन ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर कराने हेतु जनपद में सिंगल विंडो की व्यवस्था की जा रही है। मुख्य सलाहकार ने प्रदेश के लघु उद्यमियों को प्रदेश के उद्योग का ब्रांड एंबेसडर बताया। उन्होंने कहा कि लघु उद्यमियों के उत्थान हेतु और अधिक बेहतर सुविधाएं प्रदान कराई जाएंगी, जिससे अन्य प्रदेशों के उद्यमी प्रदेश में निवेश करने के लिए आकर्षित हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ-साथ क्षेत्र के पार्कों का सुंदरीकरण एवं पौधरोपण का कार्य भी कराया जाएगा। उद्यमी महासम्मेलन में गोरखपुर के मंडलायुक्त अनिल कुमार, आईयूडीएफ के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या, महामंत्री शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्य और उद्यमी उपस्थित थे।