स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 26 August 2016 04:30:26 AM
नई दिल्ली। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने सेना कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि देशभर में इस तरह के 10 केंद्र और खोले जाएंगे। ये केंद्र कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के सहयोग से खोले जा रहे हैं। इन केंद्रों में सैन्यकर्मियों की पत्नियों और बच्चों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। दोनों मंत्रालयों के तत्वावधान में भारतीय सेना और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के बीच समझौता दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत नए केंद्र में सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, वस्त्र, हस्तशिल्प और आईटी-आईटीएस से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। पाठ्यक्रम के समापन पर लाभार्थियों को रोज़गार और उद्यमिता गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। दिल्ली छावनी क्षेत्र के धौलाकुंआ क्षेत्र में स्थिति इस केंद्र की प्रशिक्षण क्षमता 750 प्रशिक्षुओं की है।
सेना कौशल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह और एडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष नमिता सुहाग ने किया। इस अवसर पर अधिकारी और विशिष्ट जन भी उपस्थित थे। भारतीय सेना और एडब्ल्यूडब्ल्यूए के प्रयासों की सराहना करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हमें इस बात पर गर्व है कि हम अपना वायदा पूरा कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रिकार्ड तीन महीने के अंदर इस केंद्र को स्थापित करने के लिए भारतीय सेना और एडब्ल्यूडब्ल्यूए को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से पूरे देश में ऐसे प्रशिक्षण केंद्रों को स्थापित करने की शुरूआत होगी। राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस अवसर पर मैं अपने जवानों और उनके परिवारों को सलाम करता हूं, जिन्होंने हर मौके पर हमारे सुरक्षाबलों को समर्थन दिया है।