स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 30 August 2016 06:58:09 AM
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने और भारत-पाक सीमा पर अवस्थित बाड़ में दरार एवं उसकी भेद्यता से संबंधित मसले को सुलझाने के लिए सेवानिवृत गृह सचिव मधुकर गुप्ता की अध्यक्षता में एक समिति अप्रैल 2016 में गठित की थी, जिसने अपनी रिपोर्ट गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पेश कर दी है। समिति ने खतरे की अवधारणा पर चर्चाओं, क्षेत्रों के दौरे और हितधारकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के जरिए विस्तृत अध्ययन किया है। समिति ने भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के बारे में व्यापक सिफारिशें की हैं।
समिति को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित बाड़ में नज़र आने वाली सभी तरह की दरारों एवं इससे जुड़ी अन्य समस्त भेद्यता का अध्ययन करने और अंतरिम एवं स्थाई आधार पर बाड़ की इन सभी दरारों एवं भेद्यता को दुरुस्त करने के लिए व्यापक दृष्टिकोण सुझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू, गृह सचिव राजीव महर्षि, सचिव सीमा प्रबंधन सुशील कुमार और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।