स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 10 February 2013 07:39:53 AM
लखनऊ।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा एवं औरैया जनपद के अंतर्गत विधूना किशनी प्रमुख जिला मार्ग संख्या-134 के खराब रखरखाव के कारण संबंधित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड-2, लोनिवि औरैया एसके श्रीवास्तव, सहायक अभियंता विजेंद्र कुमार सिंह तथा अवर अभियंता राम कृष्ण वर्मा व संतोष कुमार मौर्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्र की जनता ने इस मार्ग की खस्ता हालत के विषय में मुख्यमंत्री से शिकायत की थी, जिस पर उन्होंने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए थे। जांच में पाया गया कि इस महत्वपूर्ण मार्ग को सही हालत में रखने के लिए शासन ने उचित धनराशि दी थी और साथ ही समयबद्ध कार्य के निर्देश भी दिए थे, लेकिन इसके बावजूद इस सड़क का रख-रखाव निर्धारित ढंग से नहीं किया गया था। मार्ग पर जगह-जगह पैच वर्क मात्र ही किया गया था।
अपनी जांच आख्या में मुख्य अभियंता कानपुर ने सूचित किया कि इस खंड के रख-रखाव हेतु 5.4 लाख रुपए की धनराशि तृतीय किस्त के रूप में उपलब्ध कराई गई थी। इसके बावजूद मार्ग को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया। कार्य में उदासीनता दिखाने तथा लापरवाही बरतने के कारण ही मुख्यमंत्री ने इन चारों अभियंताओं को निलंबित करने के निर्देश दिए। इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के नियम-7 के अंतर्गत अनुशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है।