स्वतंत्र आवाज़
word map

पूरे उत्तर प्रदेश में अराजकता-आरके चौधरी

राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी की मलिहाबाद में रैली

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 10 February 2013 08:47:04 AM

rk choudhary

लखनऊ। मलिहाबाद तहसील मैदान में रविवार को राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी की रैली में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने जनसमस्याओं को उठाते हुए कहा है कि मलिहाबाद क्षेत्र, सरकार की उपेक्षा का सबसे बड़ा शिकार है, यहां सबसे बड़ी समस्या भारी बिजली कटौती की है, बिजली आती कम है, जाती ज्यादा है, विद्युत लाइनें जर्जर हैं, कम वोल्टेज के कारण ट्रांस्फार्मर रोजाना फुंके रहते हैं, बिजली विभाग की अनदेखी से किसान, कारोबारी सहित सभी उपभोक्ता परेशान हैं, जहां खंभा और तार भी नहीं है, वहां भी हजारों का बिजली का बिल आ जाता है, कोई सुनने वाला ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति पुलिस विभाग की है और आरोप लगाया कि थानों की पुलिस निर्दोष को फंसाने और पैसा वसूली में व्यस्त रहती है, आज पूरे प्रदेश में अराजकता का वातावरण है, थाना, तहसील, ब्लाक कोर्ट-कचहरी सभी जगह भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, प्रदेश के सरकारी दफ्तर दबंग ठेकेदारों, भू-माफिया, प्रापर्टी डीलरों, कुख्यात अपराधियों और कमीशनखोर दलालों का अड्डा बन गए हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, हत्या, बलात्कार, छेड़-छाड़, चोरी, डकैती, राहजनी जैसी अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं, सरकारी काम काज में शासन का नियंत्रण नहीं रह गया है, प्रदेश की समाजवादी सरकार पूरी तरह फेल है।
आरके चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है, पिछले विधान सभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने जिन उम्मीदों से समाजवादी पार्टी को एक तरफा समर्थन दिया था, उस पर ये सरकार खरी नहीं उतरी। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, बाजारों में जमाखोरी व कालाबाजारी जोरों पर है, गरीबों का राशन-पेंशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, बेरोज़गार नवयुवक अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, उन्हें न रोज़गार मिल पाया है और न बेरोज़गारी भत्ता मिला। आरके चौधरी ने कहा अभी तो हम जगह-जगह रैली कर रहे हैं, परंतु 15 दिनों में सरकार समस्याओं का समाधान नहीं करती व देहात क्षेत्र में भारी बिजली कटौती बंद न हुई तो राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर निर्णायक संघर्ष करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]