स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 21 September 2016 05:04:29 AM
नई दिल्ली। हुडको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ एम रविकांत ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए केंद्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उपशमन एवं सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू को लाभांश चैक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर केंद्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उपशमन राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, आवास और शहरी गरीबी उपशमन सचिव डॉ नंदिता चटर्जी, शहरी विकास सचिव राजीव गौबा और कंपनी के कार्पोरेट योजना निदेशक एनएल मन्जोखा और वित्त निदेशक राकेश कुमार अरोड़ा भी उपस्थित थे।
हुडको ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए केंद्र सरकार को कुल 120.37 करोड़ रुपए का लाभांश (20.36 करोड़ रुपए के लाभांश कर सहित) घोषित किया है। कुल लाभांश में से 69.20 करोड़ रुपए आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय,10.08 करोड़ रुपए शहरी विकास मंत्रालय और 20.73 करोड़ रुपए ग्रामीण विकास मंत्रालय को प्रदान किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए हुडको ने कर उपरांत 783.79 करोड़ रूपए का सर्वाधिक लाभ प्राप्त किया है।