स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 24 September 2016 06:58:17 AM
लखनऊ। बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल पीजी कालेज लखनऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने 'राष्ट्रीय सेवा योजना का इतिहास एवं उद्देश्य' विषय पर निबंध एवं संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीके गुप्ता ने बताया कि इस योजना की स्थापना गांधीजी की 100वीं वर्षगांठ पर 24 सितंबर 1969 को तत्कालीन केंद्रीय शिक्षामंत्री वीकेआरवी राव ने की थी। यह योजना भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय तथा राज्य सरकार के सम्मिलित प्रयास से संचालित होती है, जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करना है। इसका मोटो नाट मी बट यू है।
बीएसएनवी महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश चंद्र ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे भारत सरकार तथा राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को अवगत कराएं, जिससे ग्रामवासी उनका अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम का संचालन डॉ अशोक कुमार दूबे ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रणव मिश्र, डॉ शशिकांत शुक्ल, डॉ मधु भाटिया ने भी अपने विचार रखे। संभाषण प्रतियोगिता में प्रशांत त्रिपाठी को प्रथम और तुषार पांडेय को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में शिक्षक और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।