स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 1 October 2016 08:35:15 AM
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की कायाकल्प और शहरी रूपांतरण-अटल मिशन (अमृत) योजना के अंतर्गत वर्ष 2015-16 के लिए केंद्र सरकार से उत्तर प्रदेश को पुरस्कृत किए जाने तथा पुरस्कार स्वरूप 63.47 करोड़ रुपए की धनराशि मिलने पर राज्य के अधिकारियों को बधाई दी है। राज्य सरकार ने बताया कि वर्ष 2015-16 के लिए उत्तर प्रदेश के 1 लाख आबादी वाले 61 अमृत टाउन की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को विचार के लिए भेजी थी। योजना की शर्तों को पूरा करने पर केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को पुरस्कार तथा 63.47 करोड़ रुपए की धनराशि दे दी है।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य उच्चाधिकार समिति इस धनराशि का उपयोग अमृत शहरों में शहरी विकास के लिए करेगी। भारत सरकार में वित्तीय वर्ष 2015-16 के अंतर्गत केंद्र से पुरस्कार के लिए आवंटित कुल धनराशि 400 करोड़ रुपए थी, जिसमें से सर्वाधिक 63.47 करोड़ रुपए की धनराशि उत्तर प्रदेश को दी गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015-16 से केंद्र सरकार की अटल मिशन फॉर रिजूविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन (अमृत) के अंतर्गत शहरी सुधारों से संबंधित निर्धारित शर्तों का 70 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले राज्यों को 10 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि इंसेंटिव के रूप में प्रतिवर्ष दी जाती है।