स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 11 February 2013 07:48:17 AM
लखनऊ। मुमताज पीजी कालेज के सिल्वर जुबली हाल में स्टूडेंटस लिट्ररेरी एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कालेज के वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के श्रम राज्य मंत्री शाहिद मंजूर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष चौधरी शर्फुद्दीन ने की और कार्यक्रम का संचालन लिट्ररेरी सोसाइटी के महामंत्री मोहम्मद असलम ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावले कलाम पाक से किया गया। इसके उपरांत नाते पाक पेश की गई। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुमताज तराना तथा तराना-ए-हिंद बड़े ही मोहक ढंग से पेश किया।
इस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री शाहिद मंजूर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बहुत ही महत्वपूर्ण मशविरों से नवाजा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि यदि आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो अपने बुजुर्गों का आदर कीजिए। उन्होंने हाई स्कूल पास छात्र-छात्राओं को टेबलेट और इंटर पास छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए जाने की बाबत कहा कि शीघ्र ही टेबलेट और लैपटॉप मुहैया कराया जाएगा, प्रदेश सरकार रोज़गार के नए अवसर पैदा किए जाने के प्रति संजिदा है।
महाविद्यालय के प्रबंधक जफरयाब जीलानी ने महाविद्यालय की एक संक्षिप्त रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि उनका महाविद्यालय उन्नति के रास्ते पर चल रहा है और शीघ्र ही महाविद्यालय में बीकॉम और बीएससी की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। इसके पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतीक अहमद फारूकी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें एक बेहतरीन इंसान बताया।