स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी उद्यम का बड़ा बाज़ार-अखिलेश

गैलेक्सी वेंचर्स एवं एमपीके ग्रुप के बीच एमओयू

'यूपी में नौजवानों को रोज़गार के बेहतर अवसर'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 6 November 2016 01:10:40 AM

mou between galaxy ventures and mpk group

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में उनके सरकारी आवास पर कल गैलेक्सी वेंचर्स तथा दक्षिण कोरिया के एमपीके ग्रुप के बीच एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इसके तहत एक संयुक्त उपक्रम के माध्यम से एमपीके ग्रुप की पिज्जा चेन 'मिस्टर पिज्जा' ब्रांड के उत्पादों के लिए नोएडा में कारखाना स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी सरकार राज्य में उद्यमों की स्थापना के लिए कटिबद्ध है, राज्य सरकार ने निवेशोन्मुखी नीतियां लागू की हैं, जिनके चलते ही उद्यमी यहां बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं और इससे प्रदेश के नौजवानों को रोज़गार के बेहतर अवसर भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा रहता है, इस कारण यहां बहुत बड़ा बाजार भी उपलब्ध है, तेजी से बढ़ते मध्यम वर्ग के कारण यहां उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था वाला राज्य है, समाजवादी सरकार ने मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण मिशन योजना को लागू करने का फैसला लिया, ताकि यहां फूड प्रोसेसिंग सेक्टर का विकास हो तथा पूंजी निवेश को भी बढ़ावा मिले। उन्होंने भरोसा जताया कि इस ज्वाइंट वेंचर की स्थापना हो जाने पर राज्य के नौजवानों को रोज़गार के नये अवसर मिलेंगे। उन्होंने भरोसा दिया कि प्रदेश सरकार इस संयुक्त उपक्रम को हर सम्भव मदद देगी। एमओयू पर एमपीके ग्रुप के चेयरमैन जुंग वू ह्यून तथा गैलेक्सी वेंचर्स के अध्यक्ष पीके गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। यह कम्पनी भारत में 100 आउटलेट्स स्थापित करेगी, जिनमें करीब 3 हजार लोगों को रोज़गार मिल सकेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास रमा रमण, प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण महेश कुमार गुप्ता, विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अनिल कुमार पाठक मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]