स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 12 November 2016 01:34:25 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग उच्च शिक्षा अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग उच्च शिक्षा अध्ययन केंद्र का निर्माण समय से पूरा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विधायक, सांसद और मंत्री के रूप में उन्हें यह देखने का मौका मिला है कि कई बार किन्हीं कारणों से सरकारी काम समय पर पूरा नहीं होता है, मगर समय से काम पूरा होने के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययन केंद्र का शिलान्यास एवं उद्घाटन उन्हें करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि देश पहले शिक्षामंत्री मौलान अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस पर अध्ययन केंद्र का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि मौलान अबुल कलाम आजाद ने स्वतंत्र भारत में शिक्षा की नींव डालने का काम किया।
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि विश्वविद्यालय का काम दो प्रकार का होता है, पहला प्रशासनिक कार्य तथा दूसरा अध्ययन अध्यापन एवं अनुसंधान का कार्य होता है। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कुछ कमियां हैं, शोध का बहुत महत्व होता है, शोध के लिए गहराई से अध्ययन करने और अनुकूल वातावरण की भी आवश्यकता होती है, ऐसी स्थिति में अध्ययन केंद्र महत्वूपर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रेरणा प्राप्त करके प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में भी ऐसा वातावरण बनेगा तो निश्चित रूप से शिक्षा में गुणात्मक सुधार आएगा। राज्यपाल ने अपने पेट्रोलियम मंत्री रहते हुए ओएनजीसी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ओएनजीसी ने उस समय 9 हजार करोड़ की लागत से रूस में भारत के पहले महत्वाकांक्षी परिकल्प की शुरूआत की थी, इसके साथ ओएनजीसी ने महाराष्ट्र के अर्नाला द्वीप में बिजली पहुंचाने का सामाजिक कार्य किया था, जो प्रशंसनीय है।
राम नाईक ने कहा कि ओएनजीसी के सहयोग से लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययन केंद्र की स्थापना हुई है, जिसके लिए संस्थान बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी ने देश के विकास में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इस अवसर पर महापौर लखनऊ डॉ दिनेश शर्मा, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसबी निमसे, प्रति कुलपति यूएन द्विवेदी, ओएनजीसी के प्रबंध निदेशक एमके वर्मा, निदेशक जीसी मिश्रा, विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्र भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने कुलपति प्रोफेसर एसबी निमसे का कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनके कार्यकाल की प्रशंसा की। गौरतलब है कि नेशनल पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसपी सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए गए हैं। कार्यक्रम में राज्यपाल सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।