स्वतंत्र आवाज़
word map

महापुरुषों की जन्म शताब्दियों पर कार्यक्रम

स्‍मरणोत्‍सव के लिए कार्यकारी समितियों का गठन हुआ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 18 December 2016 04:23:10 AM

gurugovind singh

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय की जन्‍म शताब्‍दी और गुरुगोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर स्‍मरणोत्‍सव के लिए कार्यकारी समितियों का गठन किया गया है। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली समेत कई अन्‍य मंत्री तथा गणमान्‍य व्‍यक्ति इन समितियों के सदस्‍य हैं। समितियों की पहली बैठक 15 दिसंबर को आयोजित हुई। बैठक के दौरान सतगुरु रामसिंह की भी 200वीं जयंती उपयुक्‍त तरीके से मनाने का फैसला किया गया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष देश में कई महापुरूषों के जन्मोत्सव पड़े हैं, जिन्हें भारत सरकार बड़ी धूमधाम से मना रही है।
पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय की जन्‍म शताब्‍दी और गुरुगोविंद सिंह की 350वीं जयंती के साथ सतगुरु रामसिंह की जयंती भी उल्लेखनीय है। वे कुका आंदोलन एवं नामधारी सिख संप्रदाय के एक महान नेता, एक आध्‍यात्मिक शिक्षक, समाज सुधारक और एक प्रमुख स्‍वाधीनता सेनानी थे। उनका जन्‍म 1816 में हुआ था। वर्तमान वर्ष उनका 200वां जयंती वर्ष है। उनकी 200वीं जयंती मनाने का फैसला समाज के कल्‍याण की दिशा में उनके योगदानों को ध्‍यान में रखकर किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]