स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 18 December 2016 04:46:42 PM
लखनऊ। लखनऊ हाईकोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट की महिला वकीलों की क्रिकेट टीमों के बीच पिछले दिनों केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में ज़ोरदार क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें लखनऊ हाईकोर्ट की महिला वकील टीम ने शानदार जीत दर्ज़ की। क्रिकेट मैच जीतने के बाद लखनऊ हाईकोर्ट की महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में उसी अवसर का यह फोटो है, जिसमें लखनऊ हाईकोर्ट की महिला क्रिकेट टीम की सदस्य उत्साह से लबरेज़ दिख रही हैं।
लखनऊ हाईकोर्ट महिला क्रिकेट टीम की सदस्य शहनाज़ फातिमा एडवोकेट ने बताया कि हाईकोर्ट की महिला वकील क्रिकेट टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अपनी पेशेवर वकालत में फुर्सत का समय निकालकर आपस में भी इस प्रकार के फ्रेंडली मैच होते रहते हैं। उनका कहना है कि खेल जीवन का अनिवार्य हिस्सा हैं, जो किसी भी जीवनशैली को स्वस्थ और सुदृढ़ आधार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
शहनाज़ फातिमा कहती हैं कि नवोदित महिला वकीलों में खेल, कला, साहित्य और दर्शन क्षेत्र की अनेक प्रतिभाशाली प्रतिभाएं हैं, जिन्होंने पेशे के रूप में वकालत को अपनाया है और वे अवसर आने पर अपनी प्रतिभाओं का ऐसे ही शानदार प्रदर्शन भी करती हैं। उनका कहना है कि वकालत के पेशे में महिलाओं का बढ़ता आगमन महिला सशक्तिकरण का प्रगतिशील उत्तरदान है, जिसमें न्यायपालिका का बड़ा ही रचनात्मक प्रोत्साहन प्राप्त होता है।