स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 21 December 2016 05:40:08 AM
नई दिल्ली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन स्वायत्तशासी संगठन डॉ अंबेडकर फाउंडेशन की संचालन समिति और आमसभा की बैठक दिल्ली में हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ अंबेडकर फाउंडेशन के अध्यक्ष और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने की। डॉ भीमराव अंबेडकर का 125वां जंयती समारोह देशभर में चल रहा है, जिसके दौरान डॉ अंबेडकर फाउंडेशन ने विभिन्न गतिविधियों का सार-संग्रह भी जारी किया है। डॉ अंबेडकर फाउंडेशन की स्थापना 24 मार्च 1992 को की गई थी। यह कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में एक पंजीकृत संस्था है और इसका कार्यालय 25 अशोक रोड नई दिल्ली-110001 में पर है।
डॉ अंबेडकर फाउंडेशन बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को प्रोत्साहित करता है, वह शताब्दी समारोहों के संदर्भ में कुछ योजनाओं का भी संचालन करता है, जिसमें विश्वविद्यालयों में डॉ अंबेडकर पीठ की स्थापना और कमजोर वर्गों के उन्नयन तथा सामाजिक चेतना के लिए डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं। अन्य लक्ष्यों और उद्देश्यों के अलावा अनुसंधान, विकास और शैक्षिक कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं। डॉ अंबेडकर फाउंडेशन शताब्दी समारोहों के संदर्भ में डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार योजना, विश्वविद्यालयों में डॉ अंबेडकर पीठ की स्थापना, 15 जनपथ नई दिल्ली में डॉ अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र और 26 अलीपुर रोड दिल्ली में डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक की स्थापना का दायित्व वहन कर रहा है। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव लता कृष्णा राव, समिति के सदस्य और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।