स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 31 December 2016 04:08:58 AM
नई दिल्ली। भारत 1 जनवरी 2017 से नेपाल को अतिरिक्त 80 मेगावाट की आपूर्ति करेगा। नववर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2017 से नेपाल को 80 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली का हस्तांतरण प्रारंभ किए जाने की आशा है। इसके साथ भारत से नेपाल को बिजली की कुल आपूर्ति 400 मेगावाट हो जाएगी। हाल ही में नेपाल के ऊर्जामंत्री जनार्दन शर्मा ने अपनी भारत यात्रा के दौरान केंद्रीय विद्युत, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा और खान मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री पीयूष गोयल के साथ विचार-विमर्श किया। विद्युत, ऊर्जा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संबंधों के विस्तार और सहयोग की समीक्षा के अलावा, नेपाल के ऊर्जामंत्री ने सर्दियों के महीनों में घरेलू पनबिजली परियोजनाओं से मौसम के कारण बिजली आपूर्ति में कमी को दूर करने के लिए भारत से 80 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली आपूर्ति का अनुरोध किया था।
इस अनुरोध पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए 20 दिन की अवधि के भीतर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) ने भारत के मुजफ्फरपुर में एक अतिरिक्त 220/132 किलोवॉट,100 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया। इस ट्रांसफार्मर के माध्यम से मुजफ्फरपुर (भारत) सेधालकेबार (नेपाल) पारेषण लाइन से 80 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली आपूर्ति नेपाल को दी जाएगी। इस वृद्धि के साथ इस ट्रांसमिशन लाइन के माध्यम से अब नेपाल के लिए कुल 160 मेगावाट की आपूर्ति की जा सकती है। फ़रवरी 2016 मेंभारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों ने भारत के मुजफ्फरपुर से नेपाल के धालकेबार के लिए 400 केवी की प्रथम उच्च क्षमता की सीमा पार लाइन का उद्घाटन किया गया है। इससे भारत-नेपाल के संबंधों में विश्वास और सहयोग की नई कड़ी जुड़ गई है। गौरतलब है कि भारत-नेपाल की बढ़चढ़कर सहायता करता है, यह अलग बात है कि नेपाल अब अक्सर थाली का बैंगन हो जाने लगा है।