स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने का आह्वान

राज्यपाल की नववर्ष की बधाइयां और शुभकामनाएं!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 2 January 2017 01:46:03 AM

new year's greetings to the governor

लखनऊ। नववर्ष की बधाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान जारी है। अखबारों से लेकर सोशल मीडिया पर युवाओं ने बधाइयों की झड़ी लगा रखी है तो राजनीतिक और सामाजिक संगठन भी पीछे नहीं हैं। नववर्ष के उगते सूरज की किरणें लगभग सभी की शुभकामनाओं का आदर्श हैं। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नववर्ष पर प्रदेश की जनता को बधाई दी। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फोन पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अनेक गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों और राजनेताओं ने नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन, मुख्य सचिव राहुल भटनागर, विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष देशदीपक वर्मा, प्रमुख सचिव उद्यान महेश कुमार गुप्ता, लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव, विभागों के प्रमुख सचिव, मंडी परिषद के निदेशक राजशेखर, कुलपति प्रोफेसर रविकांत, कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, कुलपति डॉ निशिथ राय, कुलपति प्रोफेसर हसीब अख्तर, संस्थानों के निदेशक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, पत्रकार, कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं राज्यपाल को बधाई देने वालों में शामिल हैं।
राज्यपाल राम नाईक ने नए साल की बधाई में कहा कि नया वर्ष सभी के लिए सुख, समृद्धि और समाधान लेकर आए। उन्होंने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का भी आह्वान किया। राज्यपाल ने कहा कि नए वर्ष में हम यह विचार करें कि बीते वर्ष के दुखद क्षण भूलकर नए उत्साह के साथ नए संकल्प लें। उन्होंने प्रदेश एवं देश के विकास के लिए नई सोच विकसित करने पर जोर दिया। राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों और उनके परिजनों से भी भेंट की तथा उन्हें नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राज्यपाल जूथिका पाटणकर तथा सचिव राज्यपाल चंद्रप्रकाश भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]