स्वतंत्र आवाज़
word map

चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्‍थान के नए अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 February 2013 09:14:54 AM

नई दिल्ली। सुबोध कुमार अग्रवाल, जोकि पिछले 24 वर्षों से लगातार संस्‍थान के फेलो सदस्‍य रहे हैं, ने मंगलवार को भारत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्‍थान के अध्‍यक्ष का पदभार ग्रहण किया। के रघु आईसीएआई के उपाध्‍यक्ष चुने गए। दोनों ने बाद में एक संवाददाता सम्‍मेलन को भी संबोधित किया और कहा कि संस्‍थान समाज की आशाओं को पूरा करने के लिए हमेशा मुस्‍तैद रहेगा।
सुबोध अग्रवाल 2007 से दो समयावधि के लिए केंद्रीय परिषद के सदस्‍य के रूप में संस्‍‍थान की सेवा कर चुके हैं। उन्‍हें बैंक और इंश्‍योरेंश कंपनियों जैसी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की संस्‍थाओं के आंतरिक और वैधानिक ऑडिट करने की विशेषज्ञता हासिल है। केंद्रीय परिषद में रहते हुए वह कई जिम्‍मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं, जैसे उपाध्‍यक्ष और चैयरमेन, उपाध्‍यक्ष और इसकी कईं कमेटियों के सदस्‍य के रूप में।
के. रघु की विशेषज्ञता कराधान, व्‍यवसाय और प्रौद्योगिकी परामर्श के क्षेत्र में है। वह आईसीएसीआई की केंद्रीय परिषद के सदस्‍य के रूप में 2007-10 की अवधि के लिए चुने गये थे। केंद्रीय परिषद में अपने कार्यकाल के दौरान वह सूचना प्रौद्योगिकी कमेटी के चैयरमेन रह चुके हैं और उन्‍होंने आईसीएआई में वेब कास्टिंग और ई-लर्निंग की शुरूआत की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]